Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें
गया बिहार अपडेट

26 जुलाई : गया की मुख्य ख़बरें

विद्युत आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

गया : जिले में लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण एसबीपीडीसीएल के एमडी अभिषेक सिंह के द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने  मुख्यालय स्तर पर डायरेक्टर ऑपरेशन एंड O&M टीम के द्वारा इसकी गहन समीक्षा की।

मुख्य अभियंता (संचार एवं संपोषण) ने तत्काल स्थिति में सुधार के लिए विद्युत विभाग, गया के सभी अभियंता को पावर सब स्टेशन एवं फ्यूज कॉल सेंटर का प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे के बीच भ्रमण करने का निर्देश दिया। पटना मुख्यालय से भी कल एक टीम गया में स्थिति का आकलन करने एवं अग्रेतर कार्रवाई हेतु भ्रमण करने आ रही है।

मुख्य अभियंता (संचार एवं संपोषण) ने विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल (गया शहरी) को पत्र प्रेषित कर आदेश जारी किया है कि ट्रांसफार्मर एवं एलटी लाइन में किए जाने वाले कार्य को कम से कम समय में पूरा किया जाए ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो सके। अगर 11 केवी फीडर को शटडाउन की आवश्यकता हो तो वैसे सभी ट्रांसफार्मरों/एलटी लाइन में एक साथ फेज बनाने/ रेस्टोरेशन कार्य कराने हेतु पर्याप्त संख्या में लाइनमैन/मानव बल रखा जाए।

इस कार्य के लिए रात्रि पाली (पिक अपलोड के समय) में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, गोल पत्थर के पाँच प्रशाखा में दो अतिरिक्त गैंगमैन (तीन व्यक्ति) प्रति प्रशाखा, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, चांदचौरा में चांदचौरा एवं डंडीबाग प्रशाखा में तीन अतिरिक्त गैंग प्रति प्रशाखा एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पावर हाउस के न्यू एरिया प्रशाखा में दो अतिरिक्त गैंग सितंबर, 2019 तक रखने का आदेश दिया गया है।

दिव्यांग कांवरियों का जत्था हुआ रवाना

गया : बोल बम के नारों के साथ गया शहर से 10 दिव्यांग युवक बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हुए। मगध जन विकलांग कल्याण समिति के बैनर तहत सभी दिव्यांग कावरियो में उत्साह देखने को मिला। शहर के मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम के संचालक डॉ फरासत हुसैन के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर इन्हें सम्मानित किया। इस दौरान दिव्यांग युवक को माला एवं अंग वस्त्र देकर रवाना किया। यह युवक चल नहीं सकते हैं इसलिए यह पांच स्कूटी गाड़ी से गया से रवाना हुए, जहां सुल्तानगंज से जल उठाएंगे और देवघर के लिए जाएंगे। हालांकि इनके जज्बे को भी सलाम करते हैं, जो दिव्यांग होकर के भी लाखों कांवरियों के बीच होते हुए देवघर पहुंचेंगे, लाइफ लाइन नर्सिंग ऑफिसर डॉ फरासत हुसैन ने दिव्यांगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है और इनके हौसले को देखते हुए लोगों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही। वही देवघर जाने वाले कांवरिया दिव्यांग युवक ने बताया कि कई सालों से देवघर जा रहे हैं रास्ते में भी भरपूर सहयोग मिलता है वहीं देवघर में भी प्रशासन का काफी सहयोग मिलता है।

राजीव प्रकाश