पटना : एक महीने के लम्बे खींचतान के बाद आज पटना को अपना डिप्टी मेयर मिल गया। पटना नगर निगम का नया डिप्टी मेयर कौन होगा इसका फैसला लॉटरी के ज़रिये हुआ। वार्ड नंबर 72 की पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू गुट की मीरा देवी ने मेयर सीता साहू गुट गट के उम्मीदवार आशीष सिन्हा को लॉटरी के ज़रिये हुए फैसले में पराजित कर दिया और पटना की डिप्टी मेयर बन गईं।
पटना नगर निगम में अब ‘महिला राज’
जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में डिप्टी मेयर को चुनने के लिए 75 में से 74 पार्षदों ने भाग लिया और मतदान किया। आशीष सिन्हा और मीरा देवी दोनों को 37 -37 वोट मिले। जिसके बाद फाइनल परिणाम लॉटरी के ज़रिये हुआ। और मीरा देवी को जीत मिली। ज्ञात हो कि 25 जून को विनय कुमार के पक्ष में सिर्फ 4 पार्षदों का साथ था लेकिन आज 20 जुलाई की संख्यां 37 हो गई। जीत के पूर्व डिप्टी मेयर ने विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि मुझे हमेशा परेशान किया गया।