आयुक्त ने किया अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण
गया : मगध प्रमंडल आयुक्त ने अनुमंडल अस्पताल टिकारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रवेश द्वार पर रखा हुआ गंदा स्ट्रेचर पाया गया जिसपर मखियाँ लगी हुई थी और उससे दुर्गंध भी आ रहा था। आयुक्त महोदय ने इस पर नाराजगी व्यक्त की। साफ सफाई के संबंध में पूछने पर बताया गया कि 6 सफाई कर्मी आउटसोर्सिंग एजेंसी के द्वारा लगाए गए हैं। लेकिन निरीक्षण के दौरान एक भी सफाई कर्मी उपस्थित नहीं पाया गया। अस्पताल में बनाया गया ए०ई० एस०/जे०ई० वार्ड महज खानापूर्ति पाया गया। वहां नर्स/कर्मी, ऑक्सीजन सिलेंडर, म्युकस सकर मशीन, इमरजेंसी दवा नहीं पाया गया, न ही ए०ई० एस०/जे०ई० से संबंधित बैनर/ पोस्टर पाया गया। वार्ड के बगल में शौचालय भी गंदा पाया गया।
ए०ई०स०/जे०ई० के मरीज के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक कोई मरीज अस्पताल में नहीं आया। लेकिन आयुक्त महोदय को कौशल राम, गुलजारबाग निवासी के पुत्र संजीव कुमार की मौत की सूचना मिली थी। बच्चे की मौत 2 दिन पहले हुई थी।
पूछने पर पता चला कि उपाधीक्षक द्वारा उस ग्राम में न तो भ्रमण किया गया, न ही की केरोसीन और गेमेक्सिन का छिड़काव करवाया गया। न ही सूर्यास्त के उपरांत टेक्निकल मामाथियन का फॉगिंग कराया गया। फागिंग मशीन अकार्यरत पाया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उपाधीक्षक द्वारा ए०ई०एस०/जे०ई० के रोकथाम और बचाव के लिए प्राप्त निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया।
टिकारी थाना के टेपा ग्राम निवासी राहुल राज, पिता – स्वर्गीय रामशीष शर्मा ने बताया कि पैन कार्ड में नाम सुधार कराने हेतु फार्म पर डॉक्टर सरोज कुमार सिंह, उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल, टिकारी द्वारा अभिप्रमाणित करने के एवज में ₹200 लिया गया। इस संबंध में राहुल राज ने शपथ पत्र भी दिया है। इसके लिए प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।
आशा कार्यकर्ताओं के लंबित प्रोत्साहन राशि के भुगतान के संबंध में उपाधीक्षक द्वारा बताया गया कि टिकारी में कोई मामला लंबित नहीं है। परंतु निरीक्षण के दौरान उपस्थित आशा कार्यकर्ता आशा कुमारी ने बताया कि उनका वर्ष 2016, 2017 एवं 2018 का प्रोत्साहन राशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है।
अस्पताल के रख-रखाव में कमी को लेकर अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार का वेतन स्थगित कर दिया गया। साथ ही उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जेनेरिक दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं पाया गया। महिला लेबर रूम में ऑटो क्लेव लगा नहीं पाया गया। इन सब कमियों को देखते हुए यह पाया गया कि उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल, टिकारी अपने कर्तव्य के प्रति जवाबदेह नहीं है। वे अधिकतर समय अपने प्राइवेट क्लीनिक में रहते हैं। इसके लिए उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल, टिकारी का वेतन बंद करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की पृच्छा की गई। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की।
पितृपक्ष मेला की तैयारी को ले हुई बैठक
गया : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला अधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में आवासन, साफ-सफाई, जलापूर्ति एवं स्वच्छता, सड़क एवं नाली की मरम्मति, स्वास्थ्य व्यवस्था, विद्युत एवं प्रकाश, परिवहन एवं यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था, कॉल सेंटर, खाद्य सामग्री आपूर्ति, स्मारिका, मेला संबंधी व्यवस्था का प्रचार प्रसार, सूचना केंद्र, नियंत्रण केंद्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमंत्रण कार्ड, आपदा प्रबंधन विषय पर बिंदुवार चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष मेला का आयोजन बहुत ही अच्छी तरह से हुआ। इसलिए इस वर्ष लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई है। इस बार का आयोजन और भी बेहतर करना होगा।
बैठक में पंडा समाज की ओर से महेश लाल गुपुत ने बताया कि 13 सितंबर को पूर्णमासी, 19 को पंचमी, 23 को नवमी, 28 सितम्बर को अमावस्या है। मेला का उद्घाटन 12 सितंबर को किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला का उद्घाटन 12 सितंबर, 2019 एवं समापन 28 सितंबर, 2019 को किया जाएगा। बैठक में समाजसेवी श्रीमती उषा डालमिया ने बताया 29 वेदियों की सूची, जिनकी रंगाई पुताई वे स्वयं करवाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष वेदियों की रंगाई पुताई नगर आयुक्त, नगर निगम, गया द्वारा करवाया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पितामहेश्वर, ब्रह्मसरोवर, बैतरणी, गोदावरी, रुक्मिणी तालाब, रामशिला, सूर्यकुंड एवं प्रेतशिला में हृदय योजना के कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने संबंधित एजेंसी को कार्य पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने शेष सरोवर की सफाई, रंगाई पुताई, नगर आयुक्त, नगर निगम को दिया। बैठक में वैतरणी एवं प्रेतशिला में हाई मास्ट लाइट लगवाने की मांग की गई, साथ ही सभी सरोवर के रखरखाव के लिए समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी तालाबों के लिए पितामहेश्वर की तरह जल निकासी एवं जल प्रवेश की व्यवस्था कराने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने आवासन समिति सभी आवासन स्थल की जांच का निरीक्षण 30 जुलाई, 2019 तक कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने पंडा समाज को आवासन स्थल की सूची उपलब्ध कराने को कहा ताकि ससमय अनुज्ञप्ति निर्गत की जा सके। विष्णुपद मंदिर के समीप अनावश्यक विद्युत पोल को 1 सप्ताह के अंदर हटवा लेने का निर्देश दिया गया। मंदिर से वेदियों तक एवं बाईपास से वेदियों एवं मंदिर तक ई रिक्शा की व्यवस्था नगर आयुक्त, नगर निगम, गया को निर्देश दिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, श्री राजीव मिश्रा ने पंडा समाज को अच्छे पंडितों को रखने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि मेला में छोटे बच्चों को सामान बेचने की इजाजत नहीं होगी, अगर वे पकड़े जाएंगे तो CWC के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा एवं मेला अवधि तक चिल्ड्रन होम में रखा जाएगा। साथ ही उनके माता-पिता के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी समितियों को अपने अपने कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, गया श्रवण कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, मंजीत कुमार, उप विकास आयुक्त, किशोरी चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार साह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, गया सत्येंद्र कुमार गुप्ता, पंचायती राज पदाधिकारी सह पर्यटन पदाधिकारी सुनील कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, संवाद समिति के सदस्य मणिलाल बारिक, महेश लाल गुपूत, गजाधर लाल पाठक, कन्हैयालाल मिश्र, शंभूलाल पाठक, समाजसेवी शिव बचन सिंह, बृजनंदन पाठक, शशी किशोर शिशु उपस्थित थे।
प्रेमिका संग मिलकर पत्नी व बच्ची को मारा
गया : खिजरसराय से सटे मोहमदपुर गॉव में एक महिला व 6 वर्षीया बच्ची की हत्या धारदार हथियार से हमला कर की गई है। हत्या की वजह महिला के पति का जमहिर मांझी के पुत्री चिन्ता देवी से प्रेम संबंध मानी जा रही है। आशंका है कि प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने पत्नी व बच्ची का हत्या का तानाबाना बुना और हत्या कर दी। दरअसल मेडिकल थाना अन्तर्गत विनोवा नगर के रहने वाला दशरथ मांझी के पुत्री दीप्ति देवी व बच्ची मुस्कान कुमारी की हत्या की सूचना पुलिस को शनिवार को मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल गया भेज दिया।
राजीव प्रकश