मुजफ्फरपुर : पटना से मुजफ्फरपुर पहुंची निगरानी की टीम ने आज एक एएसआई को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। दबोचे गए एएसआई का नाम शंभू कुमार बताया जाता है और वह सिकंदरपुर ओपी में बतौर प्रभारी तैनात था। एएसआई को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी टीम उसे लेकर पटना रवाना हो गई जहां उसे विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सिकंदरपुर ओपी के प्रभारी शम्भू कुमार ने एक केस के सिलसिले में मदद करने की एवज में बालूघाट निवासी शंकर साहनी से 15 हजार रुपये की डिमांड की थी। शंकर साहनी ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस से कर दी। निगरानी ब्यूरो ने मामले की जांच कराई तो इसे सत्य पाकर एक जाल बिछाया। आज जैसे ही शंकर साहनी ने ओपी प्रभारी को रुपए डिलिवर किये, टीम के सदस्यों ने प्रभारी शंभू कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।