डीएम ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को ले की बैठक
सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तय हुआ कि जिला प्रभारी मंत्री मंगल पांडे के द्वारा झंडा तोलन के लिए निवेदन किया जाएगा। जो कि प्रातः 9:00 बजे होना है उसी दिन पुलिस लाइन रोटरी क्लब के द्वारा ठेला, रिक्शा, साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा 15 अगस्त के दिन शहर के पूर्वी क्षेत्र गांधी चौक से बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाला जाएगा। पश्चिमी क्षेत्र बारह्म्पुर से बच्चे रैली की शुरुआत करेंगे जो नगर भ्रमण करते हुए मुख्य कार्य स्थल राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेंगे। जिसको लेकर नगर निगम को मार्गो की सफाई, शहर में लगे सेनानियों की प्रतिमा की सफाई का आदेश दिया गया है। वही प्रखंड स्तर पर चलाई जा रही विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल मैच का फाइनल मैच राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जीतने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाना है। संध्या कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें नवोदय विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय के साथ ही जिले के तमाम विद्यालय के बच्चे हिस्सा लेंगे। जिसके लिए स्क्रीनिंग का कार्य कार्यों की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। वही झंडा तोलन के उपरान्त स्वतंत्रता सेनानियों के था शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किए जाने की भी योजना है। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच भारत भूषण प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण नजारत, उप समर्थ श्री अरुण कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित स्वतंत्रता दिवस परामर्श दात्री समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में मनाया गया अन्नप्राशन दिवस
सारण : छपरा बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। छपरा शहर के वार्ड नंबर 16 छत्रधारी बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-141 पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडीपीओ ने बताया कि 6 माह से ऊपर के बच्चों को अनुपूरक आहार का सेवन कराया गया। साथ ही सामुदायिक सहभागिता के जरिए ऊपरी आहार से संबंधित व्यवहार परिवर्तन में सुधार के लिए आईसीडीएस द्वारा की गयी नई पहल के अंतर्गत प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ऊपरी आहार अभ्यास दिवस भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी, वार्ड सदस्य मुन्ना सिंह, सेविका-सहायिका समेत अन्य मौजूद थे। सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया इस अवसर पर 6 से 12 माह के बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर बच्चों के लिए 6 माह के बाद उपरी आहार की जरूरत के विषय में जानकारी दी गयी। 6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाने की हिदायत दी गयी। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करने की बात बताई गयी। ऊपरी आहार दिवस आयोजन एक नई पहल जिले में अन्नप्राशन के साथ ऊपरी आहार अभ्यास दिवस भी मनाया गया। इसमें बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर घर से लाये गए खाने का सामूहिक अवलोकन करने पर जोर दिया गया। इसमें सेविका लाये गए खाने में शामिल चावल, रोटी, दाल, हरी सब्जी, अंडा एवं अन्य खाद्य पदार्थों की पोषक तत्वों के विषय में चर्चा कर अभिभावकों को इसके विषय में जागरूक किया गया। कुछ माताएं घर से पका भोजन नहीं ला पायी तब उन्हें आंगनवाड़ी केंद्र में मेनू के अनुसार पका एक कटोरी भोजन का प्रयोग कर इसका प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हाथ धोने का प्रदर्शन भी किया गया। जिसमें बच्चों को खाना खिलाने से पूर्व साबुन से हाथ धुलने के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन हुआ।
प्रदर्शन एवं अभ्यास पर दिया गया विशेष ज़ोर सेविकाएं हाथ धोने के प्रदर्शन के बाद खाने को मसल कर एवं अर्ध ठोस आहार बना कर खिलाने का प्रदर्शन किया। साथ ही 7 माह एवं इससे बड़ी उम्र के ऐसे बच्चें जिनको खाने की आदत है उन्हें उनकी माताओं के साथ ही यू आकार में बिठाकर उन्हें खाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि बड़े बच्चों को खाना खाते देखकर 6 माह के बच्चों में भी खाना खाने की इच्छा जागृत हो सके। इसके अलावा सेविकाएं खाने की इच्छा के संकेतों को पहचानकर साफ़ हाथ या चम्मच से खाना खिलाने का प्रदर्शन भी किया गया।
जिले में अब तक बने 30,693 हजार गोल्डन कार्ड
सारण : छपरा आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत सारण में तेजी से काम हो रहा है। सारण में अब तक इस योजना के तहत 30963 स्वास्थ्य गोल्डेन कार्ड बनाए गए हैं। वहीं पूरे जिले में अब तक 280 लोगों का मुफ्त इलाज कराया गया है। पहले की अपेक्षा मरीज अस्पताल में ज्यादा पहुंच रहे हैं। प्रति महीने 10 से 15 मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज सदर अस्पताल में मुफ्त में कराया जा रहा है।
प्रखंड गोल्डन कार्ड बने ईलाज हुआ
छपरा सदर 4200 135
रिविलगंज 1508 6
सोनपुर 2001 44
मांझी 3100 2
मढौरा 2150 8
बनियापुर 2002 6
जलालपुर 2050 11
अमनौर 2100 6
दरियापुर 850 10
एकमा 1761 2
गड़खा 3050 11
मशरक 1826 0
परसा 2205 28
दिघवारा 310 8
तरैया 1850 3
अस्पताल प्रबंधक जिला सदर अस्पताल राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को सदर अस्पताल में हुआ था। आंकड़ों के अनुसार जिले में ढाई लाख बीपीएल कार्डधारक हैं। नौ महीनों में अभी तक 30963 लोगों को गोल्डेन कार्ड दिया गया है। जिसमें 280 मरीजों का इलाज किया गया है। शेष लोगों के दस्तावेजों की जाँच कर उन्हें शीघ्र ही गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे। योजना के तहत कार्ड बनाने की जिम्मेवारी कार्यपालक सहायक पद पर कार्यरत आरोग्यमित्र की है। प्रखंडों में मांझी ब्लॉक में सबसे अधिक 3100 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। जबकि ईलाज के मामले में सोनपुर से सबसे अधिक 44 लोगों का ईलाज हुआ।
गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए लाभुकों को चाहिए ये कागजात
गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र जरूरी है। इसके बिना गोल्डन कार्ड यानी आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है। बीपीएल कार्ड धारक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र ब्लॉक में कार्यरत आशा कार्यकर्ता से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
इन कागजातों को भी लगाना जरूरी
इन दोनों कागजातों के अलावा लाभुकों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक में से कोई एक दस्तावेज लगाना अनिवार्य है. तभी लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सकता है.
क्या है योजना?
वर्ष 2011 के सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक कैशलेस ईलाज करा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता एवं परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है। योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं लिस्ट में नाम जांचने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। आयुष्मान भारत योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार प्रदान करती है।
आयुष्मान भारत के तहत कई रोगों मुफ्त में इलाज
आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, फूड प्वाइजनिंग, हाई फीवर का इस टीनएज, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ़्त ईलाज का प्रावधान है. इलाज में सारण अभी अस्पतालों की श्रेणी में पूरे बिहार में पांचवे स्थान पर है।
प्रशनकाल के दौरान विधायक ने उठाए नगर निगम से संबंधित कई सवाल
सारण : छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विधानसभा की कारवाई के दौरान छपरा नगर निगम सम्बंधित कई मुद्दों को विधानसभा के पटल पर प्रश्नकाल के दौरान उठाया। प्रमुखता से विधायक ने जलजमाव की समस्या को उठाते हुए नगर आवास मंत्री से पूछा की छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव एक गंभीर समस्या है। आए दिन इसकी निराशा को सोशल मीडिया से लेकर हर जगह जनप्रतिनिधि को झेलना पड़ता है इसमें हमारा क्या दोष है क्यों नहीं सम्बंधित अधिकारी इसका निदान निकालने के लिए उचित कारवाई करते है। इसके बाद विधायक ने मंत्री से पूछा की 2 अक्टूबर तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम ने 6071 शौचालय निर्माण में पहली किश्त का ही भुगतान किया है लेकिन दूसरे किश्त का भुगतान नहीं होने से शौचालय निर्माण बंद है तो कब तक सरकार शौचालय निर्माण की दुसरी किश्त भुगतान करने का विचार रखती है।
अपने तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक ने नगर विकास मंत्री से पूछा की विगत दिनों दैनिक समाचार पत्रों मे ‘नगर निगम में करोड़ों का टैक्स घोटाला’ शीर्षक से एक ख़बर निकली थी जिसमे छपरा नगर निगम में ख़रीदे गए उपस्कर एलईडी लाइट सहित अन्य सामग्री मिलाकर 31 लाख के टैक्स घोटाले की ख़बर आई थी साथ ही वाहन डीजल आपूर्ति में भी अनियमितता की गई थी यदि ये बात सत्य है तो सरकार कब तक इसकी जाँच करते हुए सम्बंधित दोषियों पर कारवाई करने का विचार रखती है।
अपने तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक ने सूखा एवं गिला कचड़ा के अलग करने के मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा के पटल पर अपना प्रश्न रखते हुए जानना चाहा की डोर टू डोर कूड़ा उठाव में गिला एवं सूखा कचड़ा अलग अलग उठाव नहीं होने से जल एवं वायु प्रदुषण से स्वास्थ्य पर बुरा असर पर रहा है सरकार इसको कबतक अलग-अलग उठाव की व्यवस्था करने का विचार रखती है।
कल आएंगे शिवराज सिंह चौहान, चलेगा पौधारोपण औए सदस्यता अभियान
सारण : छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड के गंगाजल उच्च विद्यालय परिसर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा सदस्यता अभियान शुभांगन होने जा रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर जिला संसदीय कार्यालय नगरपालिका चौक स्थित उपहार सेवा सदन प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री डॉक्टर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी के द्वारा एक प्रेस वार्ता कर जानकारियां दी गई। शनिवार को जिले में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां आज सदस्यता अभियान के तहत छपरा जिले के रिवीलगंज प्रखंड क्षेत्र के जलाल बस्ती बूथ पर तथा माझी प्रखंड के पोखर भिंडी जैसे बूथों का निरीक्षण किया। जहां केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से गांव के गरीब-गुरबा, अगड़े-पिछड़े सब खुश दिख रहे हैं। वही आज केंद्र सरकार पर लोगों की विश्वास जगी है। जिसको लेकर पार्टी द्वारा प्रत्येक 3 वर्ष पर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत देखा जा रहा है। यह अभियान प्रत्येक 3 वर्ष पर चलाया जाता है। जहां नए सदस्यों को जोड़ना तथा पुराने सदस्यों का रिन्यूअल कराना बिहार के लगभग 72000 बूथों पर यह अभियान पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन 6 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलने वाली अभियान में प्रांत द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में 21 जुलाई को 1 दिन का कार्यशाला चला कर संगठन को मजबूत कर बूथों पर अभियान चलाने के कार्य में तेजी लाने तथा सदस्यों को पार्टी के प्रति जागृत करने और पार्टी का कार्य को बताने के लिए आयोजित की जा रही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदस्यता सह प्रभारी मोहम्मद फिरोज आलम, धर्मेंद्र, जिला महामंत्री रंजीत सिंह, नगर महामंत्री, जिला मीडिया प्रभारी, मदन, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित कई नेता गण मौजूद रहे।
तीन दिनों से हो रही बिजली की कटौती तंग लोगो ने किया सड़क जाम
सारण : छपरा शहर के धार्मनाथ मंदिर रोड स्थित अदौलत गंज मोहल्ला वासियों ने बिजली की किल्लत से परेशान हो कर अगजनी कर सड़क जाम कर दिया। लोगो ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बिजली की कटौती हो रही है। जिससे इस गर्मी में लोगो की हालत ख़राब है, यहां तक कि पीने के लिए पानी की भी नहीं है। विभाग को फोन करने पर मोबाइल बंद रहता है। ऑफिस में जाने पर कार्रवाई नहीं होती है, जिससे तंग आकर मोहल्ला वासियों का आक्रोश आज विद्युत विभाग पर फूटा है।
कार से 42 कार्टन अंग्रेगी शराब बरामद
सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के आदेश पर चलाये गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान रसूलपुर पुलिस ने एक किविड कार से 42 कार्टन अवैध अँग्रेजी शराब बरामद किया। बताया जाता है कि रसूलपुर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक महम्मद महबूल शाहिल सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से रसूलपुर-चैनपुर सड़क पर सराव बाजार में वाहन जांच का अभियान चला रहे थे। इसी दौरान रसूलपुर की ओर से जा रही एक कार आकर बाजार में रूक गई। पुलिस को वाहन जांच करते देखकर पकड़े जाने के भय से कार चालक रसूलपुर गांव निवासी नीतेश पांड़ेय नाटकीय ढ़ंग से कार को सड़क पर छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने कार की जांच के दौरान कार से 42 कार्टन अवैध अँग्रेजी शराब बरामद कर कार को जब्त किया। इस संबंध में रसूलपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। फरार तस्कर नीतेश पांड़ेय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
योजनओं में गड़बड़ी को ले लोगो ने अधिकारी से की शिकायत
सारण : छपरा सर प्रखंड के महाराजगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3, 4 तथा 10 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत चल रहे हर घर नल-जल योजना तथा नली-गली योजना के कार्यो में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद प्रशिक्षक अपर समाहर्ता कमलाकांत त्रिवेदी, ऐश्वर्य कश्यप तथा चंदन कुमार ओझा जैसे अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया। जहां कार्य संतोषजनक बताया वही इस अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यालय प्रभारी राजीव कुमार तथा वार्ड सदस्य संतोष सिंह और स्वच्छता ग्राही मनीष कुमार गिरी भी उपस्थित रहे।
नयायालय ने डायरी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
सारण : छपरा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम ने सोनपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से डीजीपी बिहार को सोनपुर कांड संख्या 1177/18 केस के मामले में थानाध्यक्ष को नोटिस, रिमाइंड करना तथा शो कॉज किए जाने के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर तथा न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने को लेकर डीजीपी को पत्र लिखकर केस से संबंधित डायरी उपलब्ध कराने की निर्देश जारी किया।
बाइक सवार अपराधियों ने बैंक कर्मी से मोबाइल झपटा
सारण : छपरा भगवान बाजार थाना के समीप बैंक का काम समाप्त कर घर लौटने के क्रम में बैंक कर्मी कुमारी प्रियंका सिंह का मोबाइल बाइक सवार अपराधियों ने झपट लिया। हालांकि पीड़िता के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद भी लोग जब तक कुछ समझते तब तक अपराधी फरार हो गए। वही बताया जाता है कि पीड़िता रसूलपुर ग्रामीण बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। जो बैंक से लौटने के क्रम में अपनी मां से बात कर रही थी। इसी बीच अपराधियों ने मोबाइल झपट लिया। पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर इस घटना की शिकायत की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जाप कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
सारण : छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर जनतांत्रिक विकास पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पार्टी ने सरकार की नाकामी पन तथा दिन प्रतिदिन राज्य में बढ़ रहे अपराध की घटनाएं लूट, अपहरण, बलात्कार जैसे घटनाओं में सरकार की नाकामी की पोल खुलती जा रही है। वहीं सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है। एक तरफ जहां शिक्षकों के द्वारा पटना में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के दौरान लाठीचार्ज कर शिक्षकों को पिटवाने का विरोध किया तथा सिवान में महिला कांस्टेबल स्नेहा मंडल की मृत्यु की जांच करवाने को लेकर अपनी मांग रखी। जबकी इस अवसर पर भिखारी प्रसाद, प्रेम प्रकाश, पप्पू सेन, साहेब महतो, नारायण शाह, दीनदयाल राम, अजीत कुमार यादव, विजय राम सहित दर्जनों नेता मौजूद रहे।
पैसेंजर ट्रेन से जीआरपी ने एक बैग से शराब किया जब्त
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा जंक्शन पर लगी पैसेंजर ट्रेन से जीआरपी ने जांच के दौरान लावारिस स्थिति में बैग को देख आसपास के लोगों से पूछा पर किसी ने जवाब नहीं दिया। पुलिस ने जांच के क्रम मे बैग में सैकड़ों की संख्या में शराब का बोतल पाया। जिसको जब्त करते हुए हैं अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की। जिसकी जानकारी जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद ने दी।
अवैध वसूली कर रहे पुलिस कर्मी को एसपी ने किया लाइन हाजिर
सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने रात्रि गश्ती के दौरान जलालपुर थाना क्षेत्र के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मनडूबा बॉडी सहीत चार पुलिसकर्मियों को बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़े जाने पर कार्रवाई करते हुए 3 होमगार्ड के जवान तथा एक जामदार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है।
मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक मरीजों को भी मिलेगी एम्बुलेंस सेवा
सारण : छपरा शारीरिक रूप से पीड़ित मरीजों की तरह अब मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पीड़ित मरीजों को भी आपातकालीन परिस्थिति में अस्पताल पहुँचाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पीड़ित मरीजों को भी गंभीर स्थिति में राष्ट्रीय एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी। इसको लेकर संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय विकास शील ने सभी राज्यों के प्रधान सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं। पत्र के माध्यम से संयुक्त सचिव विकास सिह ने बताया है कि कुछ राज्यों में मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पीड़ित मरीजों को आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करने से मना किया जा रहा है। जबकि मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के तहत शारीरिक रूप से पीड़ित मरीजों की ही तरह मानसिक रोगियों के साथ व्यवहार एवं समतुल्य चिकित्सकीय सेवा प्रदान करने का प्रावधान है। साथ ही गंभीर परिस्थितियों में मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रोगियों को शारीरिक रूप से पीड़ित मरीजों की तरह एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करना अनिवार्य किया गया है। जहां रेफरल एवं एम्बुलेंस सुविधा होगी अनिवार्य मानसिक रोगियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कराने हेतु गंभीर स्थितियों में समय से रेफरल एवं एम्बुलेंस की सुविधा जरुरी होती है। इसको ध्यान में रखते हुए संयुक्त सचिव ने सभी राज्यों में मानसिक रोगियों के लिए रेफरल एवं एम्बुलेंस की सुविधा को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पीड़ित मरीजों को बेहतर एम्बुलेंस सुविधा प्रदान कराने के लिए प्रशिक्षित एम्बुलेंस कर्मियों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं। जहां विभाग द्वारा मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक आपातकाल कि पहचान बातई गंभीर अवसाद एवं चिंता के कारण शिथिलता नशीली दवा या शराब सेवन के कारण आई गंभीरता, अत्यधिक भ्रम की स्थिति, आत्महत्या का प्रयास, पैनिक अटैक, अप्रत्याशित व्यवहार परिवर्तन मानसिक रोग दवा सेवन से आई गंभीरता वही इस मामले मे सिविल सर्जन डॉक्टर माधेश्वर झा ने बताया कि विभाग के प्राप्त पत्र के आधार यह सुविधा शुरू की गई है। इसको लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
ग्रामिणों ने प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ा, कराई मंदिर में शादी
सारण : छपरा अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव निवासी महेश महतो के पुत्र रामबाबू महतो की प्रेमिका से छुप-छुप कर मिलना महंगा पड़ गया। जब ग्रामीणों ने मिलने के क्रम में ही पकड़ लिया और हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी करा दी। बताया जात है कि युवक की बहन की शादी डेरनी थाना क्षेत्र के बथरा बिन टोली गांव में हुई थी। जहां बहन की पड़ोसन नगीना महतो की पुत्री छठी कुमारी से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से छुप-छुप कर मिला करते थे। जहां मिलने के क्रम में ही ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया तथा लड़का से शादी करने की बात कही। वही लड़का द्वारा शादी से इंकार करने के बाद भी हो हल्ला होता रहा बाद में दोनों परिजनों को इकट्ठा होने के बाद स्थानीय लोगों के फैसले के बाद दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई। जिसके बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने घर चला गया।
सड़क पर बालू, गिट्टी और कूड़ा फेकने पर लगेगा 2,000 जुर्माना
सारण : छपरा नगर निगम सभागार में मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता एक बैठक का आयोजन किया गया जहां पार्षदों ने निगम के अधिकारियों से लंबित कार्यों को लेकर कई सवाल पूछे गए जिसके समाधान को लेकर बोर्ड द्वारा कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के लंबित कार्यों को शीघ्र ही टेंडर के माध्यम से कार्य प्रारंभ करने का फैसला लिया गया। नगर निगम क्षेत्र में लाइट की मरम्मत की व्यवस्था कराना। एलईडी लाइट लगा रही कंपनी के भुगतान पर रोक लगाने का एनजीओ के माध्यम से होल्डिंग टैक्स कलेक्शन करने की मांग, होल्डिंग टैक्स के आधार पर आवास योजना का लाभ मिले गृह स्वामियों द्वारा सड़क पर बालू गिट्टी छोड़ने पर 2,000 का फाइन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर 2,000 का फाइन जैसे कई अहम फैसला लिया गया। वहीं सफाई कार्य को लेकर एजेंसी के द्वारा डोर टू डोर कार्य में गुणवत्ता नहीं देने पर पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की तथा एजेंसी बदलने का प्रस्ताव रखा। जिस पर अधिकारियों ने एक महीने का समय के साथ ही एजेंसी को चेतावनी दी। अन्यथा एजेंसी बदलने की भी बात कही गई वही इस अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त मयर डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।
महिला कर्मचारी ने रात आठ बजे तक प्रमाण पात्र बांटा
सारण : छपरा सदर एसडीओ कार्यालय में पदस्थापित शोभा कुमारी, जो लिपिक पद पर पदस्थापित हैं के साथ अधिकारियों का फरमान कहे या सजा उस समय देखने को मिला जब कर्मचारी रात 8:00 बजे तक कार्यालय के बाहर पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठकर प्रमाण पत्र का वितरण कर रही थी। वहीं कर्मचारी ने बताया कि अधिकारियों का निर्देश है कि सभी प्रमाण पत्र को एक ही दिन में निर्गत करे। जबकि सरकार के मापदंड के अनुसार उसका समय सीमा 10 दिन निर्धारित है। वही कर्मचारी का कहना था कि एक व्यक्ति एक दिन 30 से 40 प्रमाण पत्र निर्गत कर सकता है। जहां प्रतिदिन 100 से 200 कुल नए प्रकार का प्रमाण-पत्र निर्गत करना है। वही कर्मचारी द्वारा बार-बार अधिकारी से निवेदन करने के बाद भी न कोई सहायक कर्मचारी नही मिला न बैठने के लिए जगह। अधिकारियों द्वारा दूसरे कार्यालय में काम करने को कहा गया उसके बाद भी कार्यालय के कर्मचारी ने चार बजते ही प्रकोष्ठ से बाहर निकाल कर ताला बंद कर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद बीमार कर्मचारी रात 8:00 बजे तक प्रमाण पत्र बाटती दिखी।