नवादा : बिहार के नवादा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर के पास बुधवार की रात को सदर एसडीओ अनु कुमार ने छापामारी कर एक वाहन पर ले जाए जा रहे एसएफसी का 47 बोरा गेहूं जब्त किया। मौके से वाहन चालक व खलासी फरार होने में सफल रहे। वाहन पर अनाज लोड कर रहे दो मजदूरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
बताया जाता है कि सदर एसडीओ को नहर पर एसएफसी का गेहूं कालाबाजारी के लिये वाहन पर लोड किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर छापामारी आरंभ की गई। इस क्रम में मजदूरों से पूछताछ में स्पष्ट जवाब न मिलने पर वाहन पर लोड एसएफसी का 47 बोरा गेहूं जब्त कर मजदूर को हिरासत में ले लिया गया। इस बाबत मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है। गोदाम मालिक की पहचान के लिये थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। जब्त गेहूं किस जनवितरण दुकानदार का है, इसकी छानबीन की जा रही है। बता दें जिले में जनवितरण दुकानदारों द्वारा व्यापक पैमाने पर उपभोक्ता सामानों का वितरण करने की बजाय सामानों की कालाबाजारी हो रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity