गया में अभाविप ने आयोजित किया ‘सेल्फी विथ कैंपस’
गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया के द्वारा अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के बीएड सभागार में सेल्फी वीद कैंपस यूनिट कार्यक्रम को लेकर एक कार्यशाला का आयोजिन किया गया। जिला स्तरीय उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के क्षेत्रिय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज राष्ट्रहित और छात्रहित में कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा संगठन है। इसके परिवेश में छात्रों को जागरूक करने व ग्रामीण छात्रों को संगठन से जुड़ने के लिए सेल्फी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जोड़ कर राष्ट्रवाद का व्यापक स्तर पर विस्तार हमें करना है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से प्लस टू स्तर के सभी विद्यालयों को, सभी आईटीआई कॉलेजों, संबद्धता प्राप्त तथा अंगीभूत महाविद्यालयों, iim, मेडिकल कॉलेज, iti, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि में इकाई बना कर छात्रों को जोड़ा जायेगा। राष्ट्रीय महाअभियान के तहत छात्रों को कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अध्यापन करने के लिए प्रेरित करेगी। इसके साथ ही स्वच्छ परिसर स्वस्थ्य परिसर की कल्पना को साकार किया जायेगा।
सेल्फी विथ कैम्पस कार्यक्रम के जिला प्रभारी सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार झा ने बताया कि आज देश के एक लाख चालीस हजार कैंम्पस में विद्यार्थी परिषद अपने राष्ट्र विचारों को लेकर पहुंचेगा। साथ ही देश के युवाओं को राष्ट्रवादी बनाकर राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस अभियान के तहतदेश के सभी शैक्षणिक परिसरों तक राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रवाद को लेकर अभाविप छात्रों के बीच जाएगी।
गया जिला में विद्यार्थी परिषद इस बार 150 इकाई बनाने का लक्ष्य रखा है जिसमे सौ +2 स्कूलों,30 iti और 20 तकनीकी संस्थान में इकाई बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए सभी प्रखंड के अलग अलग प्रखंड प्रभारी बनाया गया।इमामगंज, वजीरगंज के लिए सूरज सिंह,मोहड़ा,अतरी नवलेश मिश्रा, सौरव शर्मा कोंच,मंतोष सुमन गुरुआ,गुरारू समेत 24 ब्लॉक के अलग अलग प्रमुख बनाया गया।
मंच संचालन जिला संयोजक अमन मिश्रा के द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप कुमार, गुड्डू कुमार, ऋषव देव शुक्ला, नगर सह मंत्री राजीव प्रकाश,रौशन, मोनू,रजनीकांत राहुल कुमार, विश्वविद्यालय परिसर अध्यक्ष सुबोध कुमार पाठक, प्रवीण कुमार, शिवांग,पवन मिश्रा, राहुल कुमार, जिला शोशल मीडिया प्रमुख अनिरुद्ध सेन,जिला छात्रा प्रमुख विदुषी कुमारी, गया कॉलेज मंत्री श्रुति त्रिपाठी, आरती कश्यप,सृस्टि शाइन,प्रिया कुमारी जिला विद्यार्थी विस्तारक अभिषेक निराला, मुकेश सिन्हा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।