पटना : बिहार के थानों में थाना मैनेजर नियुक्त होने हैं। इन्हें थाने के मैनेजमेंट से जुड़ी सारी व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा की गई थी। लेकिन इन थाना मैनेजरों की बहाली में देरी को देखते हुए डीजीपी ने अस्थायी व्यवस्था के तहत 75 सिपाहियों को बतौर थाना मैनेजर नियुक्त करने का आदेश दिया है। बढ़ते क्राइम ग्राफ के चलते थाना मैनेजमेंट से थानेदारों को फ्री रखने और सिर्फ क्राइम कंट्रोल पर फोकस करने के लिए डीजीपी ने यह एडहॉक व्यावस्था की है। जब रेगुलर थाना मैनेजरों की बहाली हो जाएगी तब ये सिपाही फिर अपने मूल पद पर लौट जायेंगे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity