जल शक्ति अभियान की सफलता के लिए चलेगा जागरूकता अभियान
नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान से संबंधित समीक्षाबैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि जल शक्ति अभियान से आच्छादित करने के लिए मेसकौर प्रखंड में संबंधित विभागों द्वारा कार्य किया जाना है।
उन्होंने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग, शिक्षा विभाग एवं जीविका द्वारा एक संयुक्त प्लान तैयार कर 15 जुलाई से 15 अक्टूबर तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। शिक्षा विभाग के द्वारा मेसकौर प्रखंड के सभी 88 स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा जल शक्ति अभियान के सफल आयोजन हेतु जागरूकता फैलाया जायेगा।
स्कूली बच्चों द्वारा नाटक, ड्रामा, डांस, प्रभातफेरी, वॉल पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जल शक्ति अभियान को तेज किया जायेगा। भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा मेसकौर प्रखंड के सभी पंचायतों में किसान चौपाल, किसानों के बीच गोष्ठी, मानव श्रृंखला, बृक्षारोपण आदि जैसे जागरूकता अभियान चलाकर जल शक्ति अभियान को सफल बनाया जायेगा। इसी तरह जीविका की ओर से मेसकौर प्रखंड के 77 ग्राम संगठन के माध्यम से प्रभातफेरी, गोष्ठी का आयोजन कर जल शक्ति अभियान को ग्राम एवं टोला स्तर के सभी नागरिकों को बीच जागरूक कियाजायेगा ताकि मेसकौर प्रखंड में भविष्य में जल की कमी न रहे।
जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि मेसकौर प्रखंडके सभी चेकडैम, आहर, पईन, पोखर, तालाब, कुआँ की उड़ाही, मनरेगा द्वारा वाटर शेड जैसे महत्वपूर्ण कार्यां को धरातल पर उतर जाने से इस अभियानको निश्चित रूप से सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल शक्ति अभियान को हर हाल मेंसफल बनाना है, इसे सुनिश्चित करें। सभी अपने कर्त्तव्यों का ससमय निर्वहन करें। जल शक्ति अभियान के नोडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद को बनाया गया है। इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
कौशल विकास परियोजना के तहत प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र
नवादा : कृषि विज्ञान केन्द्र ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित कौशल विकास परियोजना के तहत आयोजित सफलतापूर्वक गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादक प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया।
ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविन्द कुमार ने चयनित 20 प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रशिक्षण पाकर लोग अपने अनुभवों को किसानों के बीच पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि बीज कृषि का रीढ़ माना जाता है। उन्नत किस्म के बीज से ही अच्छी खेती सम्भव हो सकती है। जिसके लिए लोगों को बीज के प्रकार एवं उसके महत्व के बारे में जानना बहुत जरुरी है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रंजन कुमार ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने का लक्ष्य जो सरकार द्वारा रखा गया है, इस प्रशिक्षण से किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मौके पर कृषि वैज्ञानिक निरंजन प्रसाद सिंह, डॉ धनंजय कुमार, नीलम कुमारी, डॉ जय आदि उपस्थित रहे।
साढ़े पंद्रह लीटर महुआ शराब के साथ चार गिरफ्तार
नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस ने शनिवार की सुबह गश्ती के दौरान पण्डपा गांव में छापेमारी किया। जिसमें साढ़े 12 लीटर महुआ शराब के साथ सीतल चौधरी व उसकी पत्नी फुलबा देवी को गिरफ्तार किया, वही शराब के नशे में धुत्त रामबिलास मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उससे पूछा की तुमने शराब कहां पिया है, तो बताया कि संजय चौधरी के घर मे शराब पिया है, उसकी सूचना पर पुलिस ने संजय के घर मे छापेमारी कर 3 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपी पण्डपा गांव के रहने वाले है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया उत्पाद कि अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
आलम यह है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में शराब निर्माण व बिक्री का धंधा बदस्तूर जारी है। पुलिस डाल डाल तो धंधेबाज पात पात बाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। स्थानीय बुद्धिजीवी का मानना है कि शराब निर्माण व बिक्री का धंधा पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है, पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है।
डीएओ ने समीक्षा बैठक में कृषि समन्वयको को दिए निर्देश
नवादा : जिला कृषि कार्यालय में खरीफ अभियान से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी अरविद झा ने दो चरण में अनुमंडल स्तर की बैठक की। जिसमें सभी कृषि समन्वयकों से पंचायतवार धान प्रत्यक्षण व उपादान वितरण के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान श्री विधि, पैडी ट्रांसप्लांटर, तनावरोधी, जीरोटीलेज, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम, मीनी कीट आदि के बारे में समीक्षा हुई। जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी समन्वयकों से कहा कि पंचायतों में जो भी योजनाएं अब तक चली है, जितने भी किसानों तक अनुदानित योजनाएं पहुंचाई गई है उसकी पूरी रिपोर्ट दो दिनों के अंदर जिला में उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उन्होंने सभी समन्वयकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने निर्धारित इलाके में रहकर खरीफ सीजन में हो रही खेतीबारी पर नजर रखें। किसानों से मिलते रहें। उनकी यदि कोई जरूरत होती है तो उसे जिला से अवगत कराएं।
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जुलाई में अब तक अच्छी बरसात हुई है। हर जगह किसान खेती में जुट गए हैं। ऐसे में सभी समन्वयक अपनी जवाबदेही के साथ खेतीबारी को आगे बढ़ाने में काम करेंगे।
कृषि कल्याण अभियान फेज-1 के तहत 20 जुलाई तक जिले के चयनित 25 गांवों के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना है। जानकारी के मुताबिक इसमें इच्छुक किसान यांत्रिकरण योजना का लाभ ले सकते हैं। बताया गया कि कृषि यांत्रिकरण योजना में किसान आवेदन करके अनुदानित दर पर आधुनिक यंत्र खरीद सकते हैं। जो खेतीबारी में लाभकारी होगा। कृषि विभाग की ओर से यंत्रों की खरीदारी पर जो भी अनुदान देय होगा वह किसान के बैंक खाता में राशि भेज दी जाएगी। अभियान फेज-1 में पूर्व से जिले के 25 गांव चयनित हैं। उन्हीं गांव के किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
इन गांव के किसानों को मिलेगा यांत्रिकरण का लाभ
जो गांव चयनित हैं उनमें नवादा प्रखंड के केंदुआ, सोहजाना, गोविदपुर का धनपुरी व गोविदपुर, नारदीगंज का पसई, नंदपुर परतापुर, हिसुआ का बलियारी, ढेउरी, अकबरपुर का इंदौल, मदैनी, महानंदपुर, धनधारी, नरहट प्रखंड का बदलपुर, बभनौर, दाई बिगहा, रोह का ताजपुर, मेसकौर का गंगाबारा, बड़ोसर, सिरदला का अहमदी, अइया, कौआकोल का रोस्तमपुर, वारिसलीगंज का बल्लोपुर व अन्य गांव शामिल हैं।
कमीशन की भेंट चढ़ नल-जल योजना
नवादा : जिले के परहट प्रखंड जमुआरा पंचायत की भीम बीघा गांव में हजारो की संख्या में लोग रहते हैं। इस वर्ष भीषण गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया। गांव में पानी के लिए घोर किल्लत है। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना प्रशासनिक उदासीनता का भेट चढ़ गया है। इस गांव में 4 माह पूर्व पाइप बिछाने के लिए काम शुरू हुआ था। थोड़ी बहुत खोदाई भी हुई थी परंतु आज तक किसी घर में भी पानी के लिए पाइप नहीं लगाया गया। जिसके कारण पानी संकट से लोग आज भी जूझ रहे हैं।
वार्ड सदस्य रेखा देवी ने बताया कि मैं क्या कर सकती हूं, मैंने ठेकेदार को चेक के माध्यम से राशि दे दी है परंतु वे काम करते ही नहीं हैं। कई बार विभागीय जेई सुनील कुमार को इसकी सूचना भी दी गई, परंतु वे भी अनसुनी कर देते हैं। सभी को सिर्फ कमीशन चाहिए, वह भी मोटी रकम।
कमीशन के चक्कर में आजतक इस गांव में पाइप नहीं बिछा है। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। गांव में कुछ सबमर्सिबल है, जिनके द्वारा लोगों की प्यास बुझ रही है। पानी की घोर किल्लत होने के बावजूद प्रशासन काफी उदासीन है। जेई को ग्रामीणों ने कई बार मोबाइल पर सूचना देकर गांव पहुंचकर इस समस्या का समाधान करने को कहा गया, लेकिन नहीं आ रहे हैं।
गांव का मुख्य मार्ग जो है उसे भी गड्ढा कर छोड़ दिया गया है, जिससे वाहन चालक प्रत्येक दिन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। वाहन चालक कहते हैं कि जब इन लोगों को नल जल योजना का काम नहीं करना था तो गलियों का रास्ता गड्ढा करने का क्या मतलब।
श्रवण कुमार, अरूण सिंह, अर्जुन यादव, राम पाण्डेय, विनय सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर अगर घरों में नल नहीं लगाया गया तो हम लोग सड़क पर उतर जाएंगे।
17 जुलाई से शुरू होगा अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम
नवादा : भोजन में पोषक तत्वों की कमी आपके शरीर में खून की कमी ला देता है। ऐसे में इंसान थोड़ा सा काम करने पर ही थकान महसूस करने लगता है। चेहरे पर सामान्य रौनक नहीं रह जाती। यह सब परेशानी एक अनीमिया के शिकार मरीज के लक्षण हो सकते हैं।
ऐसे में जरूरी है कि हम पौष्टिक खानपान के साथ अनीमिया का उपचार कराएं। इन बातों की शुरूआती जानकारी देने के साथ ही सदर अस्पताल के सभागार में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सभी प्रखंडों की सीडीपीओ, शिक्षा विभाग से बीआरपी व स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम व मेडिकल अफसरों ने भाग लिया।
डीआईओ डॉ. अशोक कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि अनीमिया से मुक्ति के लिए सरकार ने एक कार्यक्रम तय किया है। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से पांच तक के पांच से 9 वर्ष तक के सभी बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड की गुलाबी गोली खाने के लिए दिया जाएगा। हरेक बुधवार को भोजन के बाद यह गोली खाने के लिए दिया जाएगा।
आशा व एएनएम के माध्यम से अनीमिया मुक्ति का चलेगा अभियान
इस पूरे कार्यक्रम की मोनिटरिग के लिए साप्ताहिक आईएफए गुलाबी गोली का व्यक्तिगत अनुपूरक कार्ड बनाया गया है। डीआईओ ने कहा कि पूर्व से भी अनीमिया को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत नवादा जिले की गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य जांच के दौरान आयरन की गोली खाने के लिए दिया जाता है।
सरकार की सोच है कि कम उम्र से ही बेटे-बेटियों को आयरन की दवा दी जाए ताकि उसका भविष्य स्वस्थ्य रह सके। इसके अलावा प्रशिक्षण में विटामीन ए अभियान के बारे में भी बताया गया। अनीमिया व विटामीन ए का कार्यक्रम 17 जुलाई से शुरू होगा। विटामीन एक पिलाने का कार्यक्रम चार दिनों तक ही चलेगा। जबकि अनीमिया राउंड लगातार चलता रहेगा।
आशा कार्यकर्ता व एएनएम की मदद से इन दोनों कार्यक्रमों को चलाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर विटामीन ए की दवा खुराक के रूप में बच्चों को दी जाएगी। इस कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी देने के लिए पहले दिन सात प्रखंड का प्रशिक्षण हुआ। अकबरपुर, गोविदपुर, काशीचक, नरहट, रजौली, सिरदला, हिसुआ के कर्मियों समेत सभी प्रखंड कर्मियों का सुबह आठ बजे से दस बजे तक चलने वाले दो दिनों के चरणवार प्रशिक्षण का समापन किया गया।
जरूरी बातें
विटामीन सी युक्त भोजन संतरा, नींबू, आंवला के अलावा केला, पालक, अंकुरित दालें, खजूर, चना, मछली, अंडा का सेवन करने से मिलता है आयरन,भोजन के एक घंटे तक चाय व कॉफी का सेवन नहीं करें इससे आयरण का अवशोषण होता है भोजन के पश्चात ही आयरन की गोली या सिरप इस्तेमाल करें
वार्ड पार्षद के भाई की दंबगई, बंद किया बाजार
नवादा : नगर परिषद में बोर्ड गठन को लेकर उत्पन्न विवाद का खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले कई महीने से विपक्षी वार्ड पार्षद के मोहल्लें में साफ-सफाई बंद है। उन इलाकों में सफाई कर्मी नहीं भेजा जा रहा है। जिसकी वजह से इन वार्डो में कचरे का अंबार लगा है।
आज जब गंदगी से परेशान होकर स्थानीय लोग सफाईकर्मी को बुलाने पहुंचे तो सत्ता पक्ष के वार्ड पार्षद के भाई ने मारपीट की। वार्ड़ पार्षद भाई की इस दबंगई से स्थानीय लोग और कारोबारी आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आए।
आक्रोशित लोगों ने गोला रोड बाजार में अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया। वहीं सैकड़ो की संख्या में लोग नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। लोगो ने वार्ड पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोग पार्षद भाई की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ अनु कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को साफ-सफाई का आश्वासन देकर हंगामे को शांत कराया।
चोरों ने सीढ़ी के सहारे प्रवेश कर माल उड़ाया
नवादा : रोह थाना क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आए दिन छीनतई -चोरी की घटनाएं थाना क्षेत्र में पांव पसार रही हैं।कल देर रात फिर चोरों ने थाना के पास जम कर तांडव मचाया ।
मुसेपुर निवासी संजय पंडित के किराना दुकान मे छत पर चढ़ कर सिढ़ी के सहारे 20 हजार की चोरी कर ली । थाना से मात्र 200 गज की दूरी पर पशुपालन अस्पताल के पास चोरों ने एक दुकान में चोरी की और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी । पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार गश्त कर रही है। बावजूद चोरों के इस मंसूबे को ना समझ पाई है और ना ही चोरों को पकड़ पाई है। इसके पहले भी चोर कई घटना को अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस उसका उदभेदन करने मे नाकाम है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर थाने के आसपास के क्षेत्र भी सुरक्षित ना हो तो फिर रोह क्षेत्र के लोग कैसे सुरक्षित हो सकते हैं। लोगों का यह कहना है कि पुलिस के भरोसे नहीं खुद के भरोसे ही अपनी सुरक्षा करनी पड़ेगी।