कॉलेजों में सहायाक प्राध्यापक और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए जून 2019 में ली गई यूजीसी—नेट की परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। सीबीएसई द्वारा 15 जुलाई को परिणाम घोषित करने की बात कही गई थी। लेकिन, दो दिन पहले ही नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की साइट पर इसका रिजल्ट आया है।
इस लिंक से अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर एनटीए की साइट खुलेगी, फिर परीक्षार्थी अपना एपलिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट पता कर सकते हैं—
https://ntanet.nic.in/ntanet/root/LoginPageDob.aspx
इस बार नेट की परीक्षा के लिए साढ़े नौ लाख परीक्षार्थी बैठे थे। 91 शहरों के 387 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।