दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखण्ड के पतोर थाना क्षेत्र के उघरा गांव में जल निकासी को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।
दरभंगा की घटना, जल निकासी का था विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि उघरा गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। उघरा गांव के रहने वाले मो.जाकिर जल की निकासी जिस रास्ते से करना चाह रहे थे उस रास्ते में 60 वर्षीय घूरन राम का घर था और पानी उसके शौचालय की छत के ऊपर से निकल रहा था। घूरन राम एवं उसके परिवार वालों ने उन लोगों से जल निकासी नहीं करने का अनुरोध किया। लेकिन वे नही माने। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवााद बढ़ गया और दूसरे पक्ष के लोगों ने घूरन राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बन गयी है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने ततकल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।