पहली पत्नी व बच्चों के रहते रचाई दूसरी शादी
वैशाली : सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग निवासी स्व नंदलाल शाह की पत्नी विमला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी सराय थाना क्षेत्र के बोयरिया गांव निवासी रामलाल साह के पुत्र मिथिलेश साह से 15 वर्ष पहले की थी। शादी के बाद से ही मेरे दामाद, ससुर सास तथा दोनो ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मेरी पुत्री को दो लड़का एवं एक लड़की है। डेढ़ वर्ष पहले दूसरी शादी रचा ली है। थानाधयक्ष धर्मजीत महतो ने बताया की मामले की जांच कर कार्यवायी की जाऐगी।
युवक के घर से मोबाइल चुराया प्राथमिकी दर्ज
वैशाली : सराय थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर पटेढा गांव निवासी हरि राय के पुत्र गोलू यादव ने सराय थाना को एक लिखित आवेदन दे विवेक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया है।
वह अपने घर सो रहा था तभी गांव के ही वकील राय के पुत्र ऋतु राज उर्फ विवेक ने उसके तकिए के नीचे रखे मोबाइल चोरी कर ली। गोलू यादव ने उक्त घटना की लिखित आवेदन सराय पुलिस को दी है। आवेदन में यह भी लिखा है कि विवेक 7 जुलाई को रंगदारी की मांग की थी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
जिले में बढ़ रहे अपराधिक घटनाए
वैशाली : जंदाहा बाजार में बुधवार को अपराधियों ने एक दुकान के कर्मचारी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। जंदाहा बाजार में फिर अपराधी सिर उठाने लगे हैं। मालूम हो कि दिसंबर 2018 में जंदाहा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में अपराधियों ने जंदाहा बाजार के तीन दुकानों में लूट की घटना को अंजाम देते हुए एक दुकान के कर्मचारी को अपनी गोली का शिकार बनाया था। वहीं जनवरी के प्रथम सप्ताह में अपराधियों ने जंदाहा थाना क्षेत्र के दो गांव में व्यवसाई से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। 30 दिसंबर को अपराधियों द्वारा जंदाहा बाजार के दो किराना दुकान एवं एक दवा दुकान में एक साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं लूट की घटना का विरोध करने पर जंदाहा बाजार के पटोरी रोड स्थित एक किराना दुकान के कर्मचारी को अपराधियों ने गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। मालूम हो कि बुधवार की देर शाम जंदाहा बाजार के सर्वोदय मैदान के समीप कन्हैया ट्रेडर्स नामक दुकान के एक कर्मचारी को एक बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा तब गोली मार दी। घटना को लेकर जंदाहा बाजार के दुकानदारों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है।
करंट लगने से युवक की मौत
वैशाली : तिसिऔता थाना क्षेत्र के निलो रुकुंदपुर गांव में पच्चीस वर्षीय विवेक कुमार राय की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई। उसे बचाने गया नवीन कुमार घायल हो गया घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीमेंट व्यवसायी के मुंशी को मारी गोली मौत
वैशाली : बीते रात अपराधियों ने सीमेंट व्यापारी के मुंशी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मालूम हो कि सीमेंट व्यवसायी कन्हैया ट्रेडर्स के मालिक प्रमोद जायसवाल के मुशी मुकेश शुक्ला बाइक से घर जा रहे थे कि तभी जंदाहा बाजार के सर्वोदय मैदान के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने लूटने के मकसद से गोली चला दी जो मुकेश को लगी, घायल मुंशी का प्राथमिक इलाज निजी किलिनीक कराया गया जिसके बाद हाजीपुर ले जाने क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। आक्रोशित व्यवसायियों ने आज जंदाहा बाजार को बंद कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।