Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

कार से दारू ले जा रहे दो तस्कर बंदी

नवादा : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद भी तस्कर बाज़ नहीं आ रहे। ताजा मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मिर्ज़ापुर रेलवे गुमटी के पास एक कार में लदी क़रीब दो हजार देसी दारू की बोतलें बरामद की हैं। मौक़े से दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों कारोबारी विपुल साव व सज़न साव झारखंड के बासोडीह कोडरमा के निवासी बताए जाते हैं। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारियों को जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को झारखंड राज्य के कोडरमा जिला नासरगंज थाना क्षेत्र के बासोडीह से देशी शराब की खेप नवादा ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में जगह-जगह नाकेबंदी कर नजर रखी जाने लगी। जैसे ही कार मिर्जापुर पहुंची, इसकी जांच आरंभ की गयी। इस दौरान बोरे में बंद 200 एमएल के 2000 पाउच झारखंड निर्मित शराब बरामद होते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें बासोडीह से गंतव्य तक पहुंचने में गोविन्दपुर, अकबरपुर व बुन्देलखण्ड तीन थाना क्षेत्र से होकर गुजरना पङता है। बावजूद इसके शराब की बङी खेप का नगर में आना कई संदेहों को जन्म देता है।