नवादा : मंगलवार की देर शाम हिसुआ थाना की छापामारी करने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारी ने टांगी से प्रहार कर दिया। जिस पर तत्परता दिखाते हुए एसआई सचेत हो गए। शराब कारोबारी जैसे हीं टांगी से पुलिस पर प्रहार करने का प्रयास किया तभी पुलिसकर्मी अपने हाथ से टांगी पकड़ लिया। जिससे एसआई बाल-बाल बच गए। पुलिस ने अपनी विवेक का परिचय देते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। तथा उसके घर से 27 लीटर देशी शराब बरामद किया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र के बगोदर टोला तरौनी गांव में रंजित मांझी अपने भाईयों के साथ शराब का कारोबार करता है।
सूचना के आलोक में पुलिस ने पुअनि मो अब्बास, सअनि ललन कुमार ललन व सिकंदर सिंह तथा सैप जवानों के साथ रंजीत के घर छापामारी के लिए पहुंची। पुलिस को देखते ही रंजीत के भाई सुबोध ने पुलिस पर टांगी निकाल कर प्रहार कर करने का प्रयास किया।
सअनि ललन कुमार ललन व मौजुद पुलिस बल ने उसे कब्जे में लेकर घर की तलाशी शुरू कर दिया। तलाशी के दौरान उसके घर से देशी शराब बरामद किया। तथा रंजीत एवं सुबोध मांझी दोनों भाई को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों भाई के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।