पटना : कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिये इस्तीफे को वापस लेने के लिए राहुल गांधी पर सबसे ज्यादा बिहार के कांग्रेसी दबाव बना रहे हैं। तभी तो बिहार के कांग्रेसी लगातार आत्मदाह की धमकी देकर उन्हें इस्तीफा वापस लेने पर मजबूर करना चाह रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक और पोस्टर राजधानी पटना में सामने आया है। इसमें 11 जुलाई यानी कल आत्मदाह करने वाले कांग्रेसियों की संख्या भी 12 से बढ़कर 16 दर्शायी गयी है। इससे पहले राहुल गांधी के पटना आगमन पर 6 जुलाई को एक पोस्टर राजधानी में लगाया गया था जिसमें 11 जुलाई को 12 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा वापस न लेने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी।
12 से 16 हुए आत्मदाह की घोषणा करने वाले
6 जुलाई को लगे बैनर में आत्मदाह करने वालो की संख्या 12 थी। 10 जुलाई को राहुल के चाहने वालों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यलय के बाहर एक और बैनर लगाया। इसमें आत्मदाह करने वालों के फोटो की संख्या 16 दिख रही है। कल 11 जुलाई है। राहुल गांधी ने अभी तक इस्तीफा वापस लेने को लेकर कुछ नहीं कहा है।
क्या लिखा है बुधवार को लगे ताजा पोस्टर में
ताजा पोस्टर में लिखा है, ‘राहुल जी से सविनय पुन: आग्रह है कि वह अपने इस्तीफे पर निश्चित तौर पर विचार करें. अन्यथा 11 जुलाई को 16 कांग्रेसी कार्यकर्ता का जत्था आत्मदाह करेगा।’ पोस्टर में आत्मदाह करने के स्थान के तौर पर सदाकत आश्रम का नाम दिया गया है।
क्या सच में आत्मदाह करेंगे राहुल समर्थक!
पटना में लगा पोस्टर: राहुल इस्तीफा वापस लें, वर्ना आत्मदाह!
राहुल के चाहने वाले क्या सच में कल आत्मदाह करेंगे? या सिर्फ राजनीति में अपनी छवि चमकाने के लिए उनलोगों ने यह रास्ता चुना है। इसे लेकर न ही कांग्रेस के बड़े नेताओं की कोई प्रतिक्रिया है और न ही गांधी परिवार की। किसी के आत्ममंथन के बाद किसी पद छोड़ने के विचार को बदलवाने के लिए आत्मदाह की धमकी देना कहां तक उचित है? अब सभी की निगाहें 11 जुलाई पर टिकी हैं कि देखते हैं ये कांग्रेसी उस दिन क्या कदम उठाते हैं।
आत्मदाह की घोषणा करने वाले कार्यकर्ताओं के नाम
ई वेंकटेश रमण, राजीव कुमार, संजीव कुमार, दिलीप कुमार सिंह, राकेश कुमार मुन्ना, वरुण शर्मा, विजय कुमार देव, सूरज कुमार, मो. जुनैद इक़बाल, पप्पू कुमार रंजन, चन्दन कुमार, रणधीर यादव, सिद्धार्थ क्षत्रिय, पंकज पासवान, प्रभाकर झा, अभिनव कुमार सिंह।
सुचित कुमार