पटना/मुजफ्फरपुर : सीबीआई ने आज मुजफ्फरपुर में शेल्टर होम यौन उत्पीड़न कांड के सिलसिले में ‘निर्देश’ नाम के एक एनजीओ के कार्यालय में छापेमारी की तथा वहां मौजूद कर्मियों से पूछताछ की। सीबीआई टीम ने मुजफ्फपुर बालिका गृह कांड की जांच के सिलसिले में इस एनजीओ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। ‘निर्देश’ एनजीओ मोतिहारी में अपने बालिका गृह का संचालन करता है और इसका प्रधान कार्यालय मुजफ्फरपुर में सदर थानांतर्गत मंझौली खेतल में है।
सोशल Audit में उठे थे गंभीर सवाल
सीबीआई ने बालिकागृह कांड की जांच शुरू होने के करीब एक साल बाद ‘निर्देश’ संस्था पर यह कार्रवाई की है। यह संस्था भी बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के अधीन महिलाओं और बच्चों से जुड़े विषयों पर प्रोजेक्ट करती है।
मालूम हो कि ‘टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंस’ ने अपने सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट में निर्देश संस्था के खिलाफ भी कई सवाल उठाए थे जिसके बाद निर्देश संस्था पर मोतिहारी में प्राथमिकी हुई थी। ‘टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंस’ की रिपोर्ट पर ही मुजफ्परपुर कांड का मामला सामने आया था। सुप्रीम कोर्ट से निर्देश पर पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है। मोतिहारी बालिकागृह मामले में निदेर्श का एक पदाधिकारी अभी जेल में बंद है।