Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

9 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

परमहंस दयाल महाराज की जयंती पर देश, विदेश से आए भक्त

सारण : छपरा शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर-40 में स्थित ब्रह्म विद्यालय रोजा के प्रांगण में परमहंस दयाल महाराज का जयंती समारोह मनाया गया। जहां देश विदेश से लगभग 20 हजार के आसपास भक्तों व शंतो ने हिस्सा लिया। 3 दिन तक चलने वाली जन्मोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन परमहंस दयाल महाराज के ननिहाल मांझी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में संतों व भक्तों के द्वारा जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजन किया गया। दूसरे दिन ननिहाल नंदपुर से चलकर छपरा शहर के दहियावा में स्थित महाराज के जन्म स्थली पर 25 किलोमीटर के पद यात्रा के बाद जन्मस्थल का दर्शन करने के बाद रोजा स्थित विद्यालय में संतों व भक्तों का जत्था पहुंचा। जंहा महाराज का दरबार लगा और भक्तों द्वारा महाराज के जीवन पर आधारित नाटक किरतन का आयोजन किया गया साथ ही संध्या कालीन सत्र में संतो के द्वारा अमृतवाणी प्रवचन कभी आयोजन किया गया। मंगलवार को पहले दिन पदयात्रा के साथ हैं विद्यालय परिसर में जन्मोत्सव कार्यक्रम शुभारंभ हो गया। वही बताया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी भक्त व संत इस कार्यक्रम में पधारे हैं। जहां देश भर के लगभग 15 से 20 राज्यों के 80 से 85 आश्रमों के भक्त इस सारण की पावन धरती पर महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। वहीं जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा आए हुए भक्तों का खांसी ख्याल रखते हुए साफ.सफाई तथा सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

लैब इंचार्ज ने लियो क्लब के बैनर तले किया रक्तदान

सारण : छपरा समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर ब्लड बैंक के लैब इंचार्ज धर्मवीर ने भी आगे आकर अपने सालगिरह के अवसर पर लियो क्लब के बैनर तले रक्तदान एवं पौधारोपण कर मनाया। उक्त मौके पर मौजुद लियो क्लब के सचिव आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि लहू का लाल रंग किसी के जीवन में भरेगा उमंग ताकि उस रक्त से किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सके और उनकी जिंदगी भी खुशियों से भर सके। लैब इंचार्ज धर्मवीर ने कहा कि आप भी शुभ अवसरों पर रक्तदान को परंपरा बना सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर मे किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है। बल्कि इसके अनेक फायदे हैं, एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रति तीन या चार माह पर अवश्य रक्तदान करना चाहिये। इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के ऊर्जावान अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव लियो आलोक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष लियो संदीप कुमार गुप्ता, लियो सूरज, नीलम भारती के साथ छपरा ब्लड बैंक से धर्मवीर, मनोज श्रीवास्तव, शिवनारायण, जयंत आदि मौजुद थें।

250 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

सारण : छपरा उत्पाद विभाग की टीम ने गरखा थाना क्षेत्र के शिवरहीया गांव में छापेमारी कर एक घर से 250 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया। मौके से एक धंधेबाज हीरा माझी के पुत्र हेमराज मांझी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही बताया जाता है कि यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने गुप्त सूचना के आधार पर की जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब को जब्त  कर लिया गया तथा संबंधित धंधे बाजो कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी।

करंट लगने से युवक की मौत

सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमलपुरा गांव निवासी स्वर्गीय नबी रसूल के पुत्र फजले हक खेत में काम कर घर लौट रहा था कि दरवाजे पर बिजली के खंभे से टूटे तार लोहे के गेट में सट जाने के कारण पहले से ही बिजली का प्रवाह चल रहा था और दरवाजा खोलते ही बिजली का झटका उसे लग गया। परिजनों ने इलाज के लिए उसे डॉक्टर के पास लगाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने डेड बॉडी को दफना दिया।

बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार से साढ़े तीन लाख लूटे

सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर, राज बैटरी नामक दुकान के कर्मचारी से बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने 3 लाख 6 हजार रुपए लूट लिए। वही बातया जाता है कि दुकान का कर्मचारी रुपए लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहा था कि इसी क्रम में अपराधियों ने यह घटना को अंजाम दिया। राज बैटरी दुकानदार राजेश कुमार के द्वारा अपने कर्मचारी मकेर थाना क्षेत्र के सोनहो गांव निवासी राजा कुमार को 3 लाख 6 हजार रूपए मस्तिचक स्थित सेंट्रल बैंक में जमा करने के लिए दिया गया था। कर्मचारी बाइक से महम्मदपुर गांव के पास पहुंचा, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवर टेक कर उसकी बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया। जिसके बाद पिस्टल के बल पर रुपए से भरा बैग लेकर तीनों अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर डीएसपी ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया। वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि लूट की घटना को लेकर दुकानदार एवं कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

2011 में हुई दहेज़ के लिए हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज

सारण : मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के पन्नाछपरा गांव निवासी राजनंदन सिंह ने पन्नापुर थाना अंतर्गत कचोलिया गांव निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह, ससुर योगेंद्र सिंह, सास, जेठानी सहित आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई कि 2011 में उनकी पुत्री अर्चना कुमारी की शादी धर्मेंद्र से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों से दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज नहीं दिए जाने पर 6 जुलाई को अर्चना की हत्या जलाकर कर दी गई और शव को गायब कर दिया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

करंट लगने से पशु की मौत, प्रदर्शन

सारण : छपरा पन्नापुर थाना क्षेत्र स्थित करचोलिया गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर जलने व पास में तार गिरने से एक पशु की मौत हो जाने को लेकर ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन पहुंचकर विद्युत सेवा बाधित कर व कर्मचारियों को बाहर निकाल कर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया तथा पूर्व में हुई विद्युत विभाग के कार्यों में लापरवाही बरतने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने का आरोप लगाया। जिससे आए दिन शॉर्ट सर्किट होते रहते हैं और विद्युत सेवा बाधित होती है। पावर सब स्टेशन पर फोन पर कोई रिस्पांस नहीं लिया जाता है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया वही मौके पर पहुंचे जेई विवेक कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आश्वस्त कराया की हर संभव मदद विद्युत विभाग करने को तैयर है।

वाटर हार्वेस्टिंग के लिए केन्द्रीय टीम ने दिए निर्देश

सारण : छपरा जल संचय को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों ने नगर प्रखंड का दौरा करने के बाद सर्किट हाउस में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, विकास आयुक्त सुहर्ष भगत, कृषि विभाग के पदाधिकारी, पीएचईडी, स्वास्थ्य विभाग, भवन, प्रमंडल तथा नरेगा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर टीम ने सिविल सर्जन से एक सूची तैयार करने को कहा। जहां वाटर हार्वेस्टिंग एवं पौधा रोपण किया जा सके टैंक लगाया जा सके साथ ही संबंधित अधिकारियों को नहरो व तलाबो को सफाई कर उसे व्यवस्थित करने को कहा और सभी सरकारी भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग टैंक लगाने की बात कही। समीक्षा बैठक में टीम के नोडल पदाधिकारी एके चौधरी तथा तकनीकी प्रमुख आर डी देशमुख ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

23 चौकीदार व द्फदारो को डीएम ने दिए नियुक्ति पत्र

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन जिले में अनुकंपा के आधार पर 23 चौकीदारों तथा  दफादारो को नियुक्ति पत्र दी। जिसमें 10 सेवाकाल में मृत्यु हो जाने के कारण आश्रितों को तथा तेरह स्वैच्छिक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं जिलाधिकारी ने कर्तव्य तथा दायित्व का निर्वाह करने का भी बचन दिलवाया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुहार्ष भगत, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच भारत भूषण प्रसाद, हेमंत कुमार वर्मा, प्रधान सहायक तथा स्थापना शाखा प्रभारी मोहन झा उपस्थित रहे।

महिला के साथ दो बच्चों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिन टोली निवासी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि गांव के ही चंदन राम, अनिल राम, मोती चंद राम, मीना देवी तथा इसुआपुर के अमर दास गांव निवासी बाहरण राम ने उनकी पत्नी और दो बच्चे के साथ एक लाख 20 हजार नगद और सात थान गहना शहीत अपहरण कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।