हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने दर्ज कराया पूर्व मजिस्ट्रेट पर मामला

0

पटना : पटना के हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल ने दरभंगा के पूर्व मजिस्ट्रेट के खिलाफ निगरानी में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वे बैंक खाते में रिश्वत की रकम लेते थे। कभी-कभी राशि उनकी पत्नी के अकाउंट में भी जाती थी। सूत्रों ने बताया कि रजिस्टार के आरोप पर निगरानी ने मामला दर्ज करते हुए आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के पूर्व मजिस्ट्रेट राजेश राय मामले की सुनवाई व निष्पादन के लिए एक निश्चित रकम की वसूली करते थे। वह राशि उनके बैंक अकाउंट में जाती थी। मामले पर निगरानी ने कार्रवाई तेज कर दी है।

सीतामढ़ी कोर्ट में सुब्रमण्यम स्वामी पर केस दर्ज

सीतामढ़ी में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी पर राहुल गांधी के खिलाफ कमेंट करने का मामला दर्ज किया गया है। सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में सुबमण्यम स्वामी के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने बताया कि अनाप-शनाप टिपण्णी करना स्वामीजी का शगल बन गया है। उन्होंने अभी हाला में राहुल गंाधी के खिलाफ अनावश्यक टिपण्णी की है। नतीजा, राहुल समर्थकों ने स्वामीजी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here