Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट शिक्षा

पीयू छात्रसंघ चुनाव समय पर होंगे : कुलपति

पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव समय पर होगा। यह कहना है पीयू के कुलपति का। अभी एक सप्ताह पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ को भंग करते हुए छात्रसंघ कार्यालय को बंद कर दिया था। इससे छात्र संघ में नाराजगी थी। विदित हो कि छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने छात्रसंघ भंग करने और छात्रसंघ कार्यालय को बंद करने पर कहा था कि जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित किया जाए अन्यथा विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलन करेंगे। इस पर संज्ञान लेते हुए पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रासबिहारी सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव इस महीने या अगले महीने में संपन्न हो सकते हैं।

लॉ कॉलेज में सीटें खाली, छात्रों को परेशान करने का आरोप

पटना लॉ कॉलेज में नामांकन का समय पूरा हो चुका है, पर सीटें नहीं भरी हैं। नामांकन की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद भी जब सीटें नहीं भरी तो लॉ कालेज ने विश्व्विद्यालय को नोटिस दिया। जबतक विश्व्विद्यालय अपनी तरफ से नामांकन की तिथि नहीं बढ़ाता, कालेज नामांकन नहीं ले सकता। समस्या यह है कि कालेज और विश्विद्यालय के बीच समन्वय की कमी नज़र आ रही है। क्योकि छात्र जब कालेज जाता है तो उसे विश्व्विद्यालय में कुलपति के पास भेज दिया जाता है। छात्र विश्व्विद्यालय में इधर—उधर चक्कर लगता रह जाता है। इससे बेमतलब छात्रों का समय बर्बाद होता है। विश्व्विद्यालय को छात्रहित में कालेज के साथ अच्छा समन्वय बनाकर नामंकन प्रक्रिया को और सुगम बनाना चाहिए।

(राजीव राजू)