पटना: शिवानन्द तिवारी, जिन्हें लोग राजनीतिक गलियारे में बाबा के नाम से भी प्यार से पुकारते हैं, आजकल वे बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के राजनीतिक गुरु की भूमिका में आ गए हैं। शिवानंद बाबा ने आज तेजस्वी को संकेत करते हुए कहा कि, भागें नहीं, संघर्ष करें। जनता के बीच तभी पहचान कायम होगी।
राजद के स्थापना दिवस से किनारा करने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव की तरफ इशारा करते हुए बाबा ने परोक्ष रूप से उन्हें राजनीति का गुर बताया। शिवानंद बाबा ने कहा कि-आंदोलन करना ही होगा। जनता के बीच स्पेस बनाने के लिए उनके बीच आपको जाना ही पड़ेगा।
80 विधायक हैं हमारे पास, आगे बढ़िए
अपने अन्तर्मन की तेजस्वी के प्रति आकांक्षा को प्रतिबिंबित करते हुए शिवानंद बाबा ने कहा कि जनता नेता को प्रत्येक समस्या में अपने साथ देखना चाहती है। भागने से काम नहीं चलता। पलायन से तो बिल्कुल नहीं। उन्होंने तेजस्वी को ललकारते हुए कहा कि डरने की कोई बात नहीं है। राजद के पास 80 विधायक हैं। संघर्ष की आवश्यकता है।
टेंशन में हैं लालू, संघर्ष से भागें नहीं
शिवानंद ने लालू प्रसाद के मनोविज्ञान को रखते हुए कहा कि उन्हें तेजस्वी से बहुत सारी उममीदें हैं। वे टेंशन में हैं। लालूजी की संघर्ष-गाथा लोगों की जुबान पर है। यह रहेगी भी। उन्होंने कहा कि कहीं कोई चीज की कमी नहीं। विरोधी प्रबल होता है। जरूरत पड़ने पर उसे लाठियां भी खानी पड़ती हैं और जेल भी जाना पड़ता है।