Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें
गया बिहार अपडेट

3 जुलाई : गया की मुख्य ख़बरें

11 सूत्री मांगो को ले दलपति एवं रक्षा दल महसंघ ने की बैठक

गया : बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ एक दिवसीय बैठक एवं फ्लैग मार्च गया गांधी मैदान से किया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए मगध महामंत्री अशोक कुमार मंडल ने बताया कि 11 सूत्री मांगे राज्य सरकार जब तक पूरी नहीं करती तब तक आंदोलन चलता रहेगा। मगध अध्यक्ष गणेश मिश्रा ने बताया कि न्यूनतम मजदूरी एवं मानदेय भत्ता गुजरात सरकार एवं झारखंड सरकार की तरह बिहार सरकार नहीं देती है तो आंदोलन गया ही नहीं बल्कि पटना में भी किया जाएगा। इस सभा की अध्यक्षता अशोक कुमार मंडल ने किया। नवीन कुमार पांडे जिला उपाध्यक्ष गया ने बताया कि हम लोग ग्राम रक्षा दल रात्रि प्रहरी का कार्य निःशुल्क व लंबे समय से देते चले आ रहे हैं। लेकिन सरकार के लचीले रवैये के कारण अभी तक मानदेय भत्ता नहीं दिया जा रहा है। हम सभी करो या मरो का आंदोलन करते रहेंगे इस मौके पर जहानाबाद जिला अध्यक्ष रामबली प्रसाद यादव, अरवल जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार सोनू, अरवल जिला महामंत्री अमरजीत कुमार, नवादा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह सहित  सैकड़ों बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजीव प्रकश