सुरक्षित भवन के बिना नहीं चलेगा स्मार्ट क्लास
नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम कौशल कुमार ने शिक्षा क्षेत्र को समृद्ध बनाने का निर्देष दिया। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ज्ञान वर्द्धन के लिए नई शिक्षा निति को बढ़ाने के लिए जिले भर में स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था की जाय। स्मार्ट क्लास को उन्नयन नवादा के नाम से जाना जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के आलाअधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर में 119 हाई स्कूल एवं इंटर स्कूल हैं। अभी फिलहाल 53 हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास 15 जूलाई तक हर हाल में शुरू करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने प्रखंड के सहायक अभियंता को निर्देष दिया है कि हाई स्कूल के भवनों का भौतिक सत्यापन के पश्चात् स्मार्ट क्लास चलेगा। जो भवन मरम्मति योग्य है, उस स्कूल के क्लास को तुरंत मरम्मति करना। सुनिश्चित करें ताकि स्मार्ट क्लास सभी जगह चलायी जा सके स्मार्ट क्लास को सफल बनाने के लिए उस स्कूल के प्रधानाध्यापक के अलावा दो अन्य योग्य षिक्षक को भी प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्य जुलाई के अन्त तक कर लिया जायेगा।
जिले के सुदूर क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वहां के छात्रों को स्मार्ट क्लास से सवारा जायेगा। इन पिछड़े क्षेत्रों के सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट क्लास का लाभ दिया जायेगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लगभग 25 मध्य विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चलाया जायेगा। इन क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्र द्वारा संचालित निति आयोग के द्वारा भी स्मार्ट क्लास चलायी जायेगी। निति आयोग के संबंधित पदाधिकारी द्वारा नक्सली क्षेत्रों में स्मार्ट क्लास को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया जा रहा है। स्मार्ट क्लास चलाने के लिए सभी उपस्कर तुरंत मुहैया कराने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया गया। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जायेगी। बैठक में पीओ जमाल मुस्तफा, निति आयोग के अधिकारी शैलेष, पीओ उत्तम कुमार, सम्भाग प्रभारी उदय शंकर, बीआरपी दिलीप कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वरम कुमार, गॉधी इंटर स्कूल के प्रधानाध्यापक अफजल हुसैन, ट्रेनर राशीद जया आदि उपस्थित थे।
पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार दो फरार
नवादा : जिले के बिहार-झारखंड सीमा क्षेत्र के रजौली पुलिस ने पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशीशराब बरामद किया है। इस क्रम में एक तस्कर को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार होने में सफल रहा है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि झारखंड की ओर से वाहन द्वारा शराब की बङी खेप आने की सूचना पर समेकित जांच केंद्र पर वाहन की जांच आरंभ की। इस क्रम में शराब की बङी खेप लेकर आ रहा पिकअप वाहन पुलिस को देख तेजी से भागना आरंभ कर दिया। तत्काली वाहन का पीछा करते हुए उसे रजौली-सिरदला पथ पर नबाबगंज के पास पकङ लिया गया।
इस क्रम में शराब के साथ रहे दो तस्कर फरार होने में सफल रहा जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर झारखंड राज्य गिरिडीह जिला इटखोरी थाना क्षेत्र के मोगला गांव के कारू ठाकुर का पुत्र राजु ठाकुर बताया गया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
एक साथ निकली ससुर-बहू की अर्थी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात चकधरमपुर मुंहल्ला में मंगलवार एक साथ निकला ससुर बहु का जनाजा देख लोग रो पड़े। वहां मौजूद लोगो के मुंह से एक ही आवाज निकल रही थी कि हे भगवान यह क्या कर दिए। मुहल्लेवासियों ने बताया कि स्थानीय चकधरमपुर निवासी प्रमोद राम जो वर्तमान में बिहार शरीफ के सोहसराय में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था। सोमवार की शाम कुल देवी देवता की पूजा करने अपना घर वारिसलीगंज आ रहा था।
पूजा करने परिजनों के साथ साथ बिहारशरीफ के तीन पड़ोसी भी टेम्पु में सवार हो आ रहा था। इसी बीच नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के घोराही गांव के पास टेम्पु एक ट्रक की चपेट ने आ गया। जिससे उसपर सवार सभी आठ लोगो में वारिसलीगंज के 50 वर्षीय प्रमोद राम, उसकी बहू मुकेश राम की पत्नी 26 वर्षीय सरिता देवी समेत बिहार शरीफ के तीनों पड़ोसी की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई।
जबकि मृतक प्रमोद की पत्नी 46 वर्षीय सोनी देवी तथा उसका पोता, पोती मृतक सरिता का 4 वर्षीय पुत्र प्रेम एवं 3 वर्षीय पुत्री परी बुरी तरह से जख्मी हो गई। तीनों जख्मी का इलाज पावापुरी अस्पताल में किया जा रहा है। हलांक परिजनों ने बताया कि तीनों जख्मी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद गौरक्षनी मुहल्ला में शोक पसरा हुआ है।
गर्भ में पल रहे नौ माह के बच्चे की भी गई जान
सड़क दुर्घटना में सरिता देवी की हुई मौत के दौरान उसके पेट में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई। बताया गया कि इसी महीने में सरिता को बच्चा होने वाला था पर भगवान को कुछ और ही पसंद था तभी तो पेट में पल रहे शिशु के साथ स्वतः मौत को स्वीकार कर लिया ।
वहीं मृतक सरिता के दोनों बच्चे दुर्घटना का शिकार हो जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है। मृतक के पति मुकेश राम के समक्ष दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। एक तरफ पिता और पत्नी की मौत का सदमा है तो दूसरी तरफ अपने दोनों छोटे- छोटे बच्चे संग मां के इलाज की चिंता।
पूजा करने घर आना हुआ जान का दुश्मन
आषाढ़ी पूजा के तहत कुल देवी देवता की पूजा करने आ रहे प्रमोद राम संग परिजनों के लिए जान का दुश्मन बना गया। टेम्पु तथा चाट गोलगपप्पे की दुकान चला परिवार का भरण पोषण कर रहे प्रमोद को यह पता नहीं था कि वारिसलीगंज अपना घर जाकर देवी देवता की पूजा करना उसके लिए बर्बादी का कारण बन जाएगा।
खुशी- खुशी पूजा करने आ रहे प्रमोद अपने तीन पड़ोसी को भी साथ ला रहा था लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। मंगलवार को होने वाले पूजा की जगह मौत पर परिजनों को आंसू वहाना पड़ रहा है।
घटना की खबर सुन पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुमार समेत कई जन प्रतिनिधि मृतक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी है।
चोरी की बाइक बरामद, चोर गिरफ्तार
नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया। इस कांड में संलिप्त जिले के हिसुआ थानान्तगर्त अमड़ी निवासी कृष्ण चौधरी का पुत्र राहुल कुमार उर्फ राकेश कुमार शामिल था जिसे पुलिस ने थाना क्षेत्र के नारदीगंज बाजार में पड़रिया गांव से चोरी हुई अपाची बाइक के साथ सोमवार को गिरफ्तार किया था। सनद रहे कि पिछले एक सप्ताह पहले सन्दोहरा निवासी संजय कुमार चौधरी के अलावे अन्य व्यक्ति का भी बाइक चोरी हो गयी थी, इन दिनों बाइकचोरी के अपराध बढने से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस इस मामले में कुछ बिशेष बताने मे परहेज कर रही है।
सुरक्षित गर्भपात व परिवार नियोजन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
नवादा : जिले के नारदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को सुरक्षितगर्भपात व परिवार नियोजन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बीभीएचए के सहयोग से युवा कल्याण केन्द्र नारदीगंज के सौजन्य से किया गया। यह कार्यक्रम आशा दिवस के अवसर पर किया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,संस्था सचिव पंकज कुमार ने आशा कार्यकर्ताओ के बीच सुरक्षित गर्भपात व परिवार नियोजन के बारें मे विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं के बीच पंम्पलेट पोस्टर का भी वितरण किया गया।
मौके पर रंजीत कुमार, सुलेखा कुमारी, लेखापाल जयप्रकाश कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी, आशा रेखा कुमारी, गुडि़या समेत अन्य आशाकार्यकर्ताओ ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
फार्मासिस्ट की अनिवार्यता को लेकर नवादा में दुकानें बंद
नवादा : जिले के दवा दुकानों में फार्मासिस्ट रखने की अनिवार्यता के खिलाफ नवादा में जिले भर के दवा दुकानदारों ने जुलूस निकाला। इस मौके पर समाहरणालय जाकर उन्होंने जमकर नारेबाजी की। दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बिहार सरकार के रवैये के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर किया गया था। जिसको आज नवादा भी बंद किया गया है।
राय ने कहा कि बिहार के खुदरा दवा दुकानदारों को फार्मासिस्ट की अनिवार्यता के नाम पर प्रशासन की ओर से परेशान किया जा रहा है। पहले राज्य औषधि विभाग की ओर से दवा दुकानों के लिए अनुज्ञप्ति धड़ल्ले से निर्गत किया गया। अब कानून के नाम पर फार्मासिस्ट की उपलब्धता को लेकर उनका भयादोहन और प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो बिहार में अनिश्चितकालीन हड़ताल करके सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा। इस मामले को लेकर दुकानदारों ने नवादा में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। हालाँकि प्रदर्शन के बाद दुकानें खोल दी गयी।
जुलूस में शामिल अध्यक्ष बृजेश राय, सचिव अनिल प्रसाद, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, संयुक्त सचिव योगेंद्र कुमार और संगठन सचिव ज्योतिष कुमार ने कहा की अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं की जाएगी तो सरकार के विरोध आंदोलन जारी रहेगा।
प्रधानाध्यापिका ने मुखिया के खिलाफ दर्ज कराया प्राथमिकी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना के एक महिला प्रधानाध्यापिका ने मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। मामला नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चौकियां का है। यह इलाका उग्रवाद प्रभावित माना जाता है। प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी ने पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र भुइयां के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पंचायत के निर्वाचित मुखिया सुरेन्द्र भुइयां सोमवार को विद्यालय का जांच करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के हाजिरी रजिस्टर का मांग किया। हाजिरी रजिस्टर नहीं देने विद्यालय में तोड़ फोड़ कर सभी प्रकार के कागजात को छीन लिया।
साथ ही तीनों शिक्षिका रीता कुमारी, माधुरी कुमारी और इंदु कुमारी के साथ मारपीट करने का धमकी भी दिया। भयभीत शिक्षिकाओं ने सिरदला में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
थानाध्यक्ष एम के वर्मा ने बताया कि मामले का जांच का जिम्मा एस आई धर्मेंद कुमार को सौंपा गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान में लाए तेजी : डीएम
नवादा : जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सोमवार को जिला भू-अर्जन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएच-82 से जुड़े मिसिग प्लॉट के रैयतदारों का बकाया भुगतान तेजी से करने का निर्देश दिया। इन सबका भुगतान ऑनलाइन होना है। इसके लिए भू-अर्जन कार्यालय में कंप्यूटर सिस्टम भी लगाया जा रहा है। सदर एलआरडीसी विरेंद्र कुमार ने बताया कि एनएच-82 के मिसिग प्लॉट में करीब 700 लोगों का ऑनलाइन भुगतान किया जाना है। इसके लिए कार्यालय में दो कंप्यूटर सिस्टम के साथ ही दो डाटा इंट्री ऑपरेटर की मांग की गई। जिसे डीएम ने तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा कार्यालय में इस काम को तेजी से करने के लिए एक व दो अन्य कर्मी भी दिए जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि कुल 1069 प्लॉट हैं। इनमें कुछ सरकारी जमीन भी है। उन्होंने योजना लाभ से जुड़े रैयतों से अपील किया कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए सभी लोग कार्यालय में अपनी जमीन का एलपीसी, बॉंड पेपर व बैंक खाता जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें। ताकि उनके बैंक खाता में नियमानुसार राशि जल्द भेजी जा सके। पीएमएफएस सिस्टम से भुगतान होना है। ऑनलाइन भुगतान को लेकर अगले एक माह में ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन भुगतान करने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम ने इंटरनेट की बेहतर व निर्वाध सुविधा के लिए एनआईसी के डीआईओ को भी जरूरी निर्देश दिया।
गौरतलब है कि नवादा जिले से होकर गुजरी एनएच-82 में नारदीगंज, हिसुआ प्रखंड के सैकड़ों रैयतदारों की जमीन ली गई है। उनका ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया अब शुरू की गई है। डीएम ने जल्द से जल्द सभी का भुगतान करने का फरमान जारी किया है ।
हर शनिवार को बच्चे सीखेंगे आपदा समेत बीमारियों से बचाव के गुर
नवादा : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत हरेक शनिवार को स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। सुरक्षित शनिवार के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार यह कार्यक्रम होगा।
इसी को लेकर सिरदला प्रखंड के हेमजा भारत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यक्रम किया गया। जहां विद्यालय सुरक्षा पखवारा मनाते हुए संकुल समन्वयक व प्रभारी विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति राजेश कुमार भारती ने बच्चों को बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसके द्वारा हम स्वास्थ्य व सुरक्षित रखने के गुर सीखते हैं।
निमोनिया, लू से खतरा, सर्प दंश, महामारी, मलेरिया, भूकंप, आगलगी, बाढ़ जैसे खतरे से सावधानी के तरीकों के सीखने के लिये कार्यक्रम बनाये गये हैं।
साल भर चलेगा कार्यक्रम, विभाग ने जारी किया है कैलेंडर
वर्ष भर चलने वाले सभी कार्यक्रम की एक सारणी विभाग द्वारा जारी की गई है।
बच्चो ने प्रशिक्षण के दौरान वार्षिक सारणी को विधिवत संचालन का शपथ सभा का आयोजन किया। इस सभा में विद्यालय के सभी बच्चों ने इस पूरे कार्यक्रम की सफलता की कामना की। पखवाड़ा मनाने की शुरुआत करते हुए विद्यालय प्रभारी अरुण राजवंशी ने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चे सकारात्मक व्यवहार सीखते हैं।
शिक्षक ललन कुमार ने बताया कि पूरे पखवाड़े में हर दिन एक अलग कार्यक्रम निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत अंतराक्षरी, प्रचार सामग्री निर्माण प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता तय की गई है। कार्यक्रम में विद्यालय आपदा प्रबंध समिति के सदस्य, चेतना सत्र सदन के बच्चे, बाल प्रेरकों, बाल संसद एवं मीना मंच तथा विद्यालय आपदा प्रबंधन के सदस्यों की सक्रियता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया है। कार्यक्रम में टोला सेवक रेणु कुमारी, छात्र अजीत कुमार, मनोज कुमार, सीमा कुमारी, अनीसा कुमारी, गौरी कुमारी, अभिषेक कुमार, सुषमा कुमारी, पार्वती कुमारी, सुधीर कुमार, चन्दन कुमार, आरती कुमारी, सभी शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे।
9 युवक लापता, पुलिस की सुस्ती पर भड़का आक्रोश
नवादा : नवादा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव निवासी स्वर्गीय कृष्ण नंदन शर्मा का पुत्र राजेश रंजन पिछले 9 दिनों से लापता है। पुलिस से शिकायत के बावजूद युवक का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। किसी अनहोनी की आशंका से परेशान परिजनों और स्थानीय लोगों का आज पुलिस के प्रति गुस्सा फूट पड़ा।
आक्रोशित परिजनों आज सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर पड़े और जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा कर रहे लोगों को शांत और जाम को खत्म कराने के लिए कई थानों की पुलिस समेत एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंच गए है।
लापता युवक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि पिछले 9 दिन से हमारा भी लापता है। हम लोगो द्वारा पुलिस को 24 जून को ही पुलिस को आवेदन दिए थे, लेकिन अब तक पुलिस के द्वारा भाई के खोजबीन नहीं की जा रही हैं।
उसने बताया कि 24 तारीख को पटना जाने के लिए उसका भाई निकले था। बिहारशरीफ तक उनका मोबाइल ऑन था बिहारशरीफ के बाद मोबाइल ऑफ हो गया जो अब तक मोबाइल ऑफ ही बता रहा है। पुलिस को आवेदन देने के बाद भी पुलिस गंभीरता से इसकी खोज भी नहीं कर रही है। जिसके कारण आज हम लोग एनएच-31 ओढनपुर के निकट सड़क को जाम कर दिए हैं। जब तक पुलिस हमारे भाई की खोजबीन नहीं करेगी तब तक इस जाम को खत्म नहीं किया जायेगा।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने और जाम को खत्म कराने के प्रयास में जुट गये हैं।
घर से नगदी व जेवरात समेत लाखों की चोरी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या-16 स्थित शेरपुर गांव में मध्य रात्रि चोरों ने इंद्रदेव महतो के घर से नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली। इसकी सूचना मिलने पर सुबह पीड़ित के घर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गृहस्वामी के पुत्र नीतू राज ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद रात में करीब 10:30 बजे सोने चले गए। इसके बाद चोरों ने खिड़की में लगे ईंट को तोड़कर अंदर घुस गए। फिर घर के कमरे में रखे बक्शे का ताला तोड़ दिया और 80 हजार रुपये नगद के अलावा करीब दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली। बैग में रखे विभिन्न प्रकार के कागजातों को भी चुरा लिया। बगल के कमरे एक व्यक्ति को सोता देख बाहर से छिटकनी लगा कर आराम से चोरी कर बदमाश फरार हो गए। नीतू ने बताया कि करीब दो बजे अचानक मोबाइल चार्ज करने के लिए छत से नीचे उतरा तो कमरे में सामान तितर-बितर मिला। तब उसने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और चोरी की जानकारी दी।
पीड़ित ने कहा कि घर बनाने के लिए 80 हजार रुपये अपने मामा से बतौर कर्ज के रूप में लाकर रखा था। चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
ट्रक चालक की रहस्यमय मौत
नवादा : जिले के पटना रांची राजमार्ग-31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के समीप गैस लदे हुए एक ट्रक से ड्राइवर का शव पुलिस ने बरामद किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक सोमवार से ही इस जगह पर लगी हुई है। किसी ने उस ओर ध्यान नहीं दिया। बाद में ट्रक के अंदर से बदबू आने पर सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी है।
सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया। बरामद आधार कार्ड से मृतक की पहचान गया जिले के फतेहपुर के राकेश कुमार के रूप में की गई है। स्वभाविक मौत है या हत्या जांच में पुलिस जुट गयी है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है।
चिकित्सक समेत चार महिला कर्मियों को दी गई विदाई
नवादा : जिले के अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अवकाश ग्रहण करने वाले महिला चिकित्सक समेत चार महिला कर्मियों को विदाई दी गयी। इसके साथ ही चिकित्सकों व कर्मचारियों की भारी कमी होने से स्वास्थ्य सेवा का प्रभावित होना तय माना जा रहा है।
बताया जाता है कि डॉ श्रीमती माला वर्मा, एलॢएचभी प्रतिमा कुमारी,ग्यांति कुमारी व चम्पा कुमारी के अवकाश ग्रहण करने के बाद सीएचसी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बद्री प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सभी को अंग वस्त्र समेत विभिन्न उपहार देकर उनकी दीर्घ व सुखमय जीवन की कामना की गयी।
मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार, उपेन्द्र पासवान, विक्रम कुमार आदि ने चारों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। इसके साथ ही फिलहाल केन्द्र में चिकित्सक से लेकर महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की भारी कमी होने से स्वास्थ्य सेवा का चरमराना लगभग तय माना जा रहा है।