Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर से शुरू की पदयात्रा, नीतीश पर हमला

मुज़फ़्फ़रपुर : आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एईएस को लेकर नीतीश कुमार की नाकामी उजागर करने के लिए आज पटना तक की पदयात्रा शुरू की। कुशवाहा ने इसे ‘नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ’ पदयात्रा बताया है। आज सुबह श्री कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर में भारत माता नमन स्थल से माल्यार्पण के बाद पदयात्रा शुरू की। 5 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा मुजफ्फरपुर से शुरू होकर पटना में 6 जुलाई को ख़त्म होगी।
इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में मासूमों की लगातार होती मौतों की वजह से उन्हें आंदोलन शुरू करना पड़ा है। कुशवाहा की माने तो नीतीश सरकार ने 14 साल के शासन में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही केंद्र और राज्य, दोनों ही सरकारों ने यह भी नहीं बताया है कि अगले साल मार्च तक इस बारे में उनके द्वारा की गई घोषणाएं पूरी कर ली जाऐंगी या फिर अगले वर्ष भी हमें यही सब देखने को मिलेगा।
कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी मोर्चों पर फेल हैं और उनके इस्तीफे को लेकर आन्दोलन चलता रहेगा। कुशवाहा ने कहा कि बिहार में डॉक्टरों के पद खाली हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार अपना चेहरा बचा रहे हैं।