दिग्गज भाजपाई के इर्द-गिर्द चक्कर काट रहे तेजस्वी, थमी नहीं अटकलें
पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के पटना में दस्तक देते ही अटकलों का बाजार नए सिरे से शुरू हो गया। सियासी गलियारे में यह बात भी तैरने लगी कि वे बीमार नहीं थे, बल्कि अपने पारिवारिक कुनबे के बिखर रहे साम्राज्य को बचाने के लिए भाजपा के एक दिग्गज नेता के दरबार की परिक्रमा कर रहे थे। हालांकि परिक्रमा इतनी गोपनीय रही कि किसी को थाह तक नहीं चल सका। मतलब गहराई में जाकर कोई वार्ता हुई है।
बहरहाल, उनके सार्वजनिक रूप से प्रकट होते ही राजनीतिक तापमान चढ़ गया है। उम्मीद की जा रही है कि वे सोमवार को मानसून सत्र में भाग लेंगे। उनके पास इश्यू कई हैं। मसलन, चमकी बुखार, बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था तथा पाताल में जा रहा लाॅ एण्ड आर्डर। लाॅ एण्ड आर्डर ही नीतीश सरकार की यूएसपी रही है। क्राईम ग्राफ बढ़ने से सरकार भी चिंतित है।
वैसे, चमकी बुखार पर कांग्रेस ने लीड ले ली है। खासा हंगामे के बाद कांग्रेस ने बेल में ही हंगामा मचाना चाहा पर, उसे अनुमति नहीं मिली। बावजूद उसने बाहर जाकर हल्ला बोल दिया।