Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

राबड़ी के तीन रूप: तेजस्वी पर गरम, नीतीश पर हमला, पीएम का समर्थन

पटना: चमकी बुखार से त्राहि-त्राहि कर रहे बिहार में विधानमंडल का मानसून सत्र आज शुरू हो गया लेकिन न तो सत्ता पक्ष इस मामले में अभी तक संवेदी हो पाया है और न विपक्ष। आज सत्र के पहले दिन भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार से गायब रहे। ऐसे में विपक्ष का मोर्चा संभालते हुए उनकी मांता राबड़ी देवी ने चमकी बुखार पर प्रधानमंत्री के बयान का जहां पुरजोर समर्थन किया, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार पर उन्होंने जमकर हमला बोला।

तेजस्वी यादव बारे में पूछने पर भड़की राबड़ी

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बिहार से गायब हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चमकी बुखार की त्रासदी और आज विधानमंडल का सत्र शुरू होने के बाद भी गायब रहने पर पूछे गए सवाल पर राबड़ी देवी पहले तो भड़क उठीं। फिर बाद में उन्होंने बात संभाली। मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने तमककर उल्टा सवाल कर दिया कि तेजस्वी ‘आपके घर’ में हैं? बाद में उन्होंने कहा कि तेजस्वी बैठे नहीं हैं। वे अपना काम कर रहे हैं। वे जल्दी ही समाने आएंगे।

बच्चों की मौत पर इस्तीफा दें सीएम और स्वास्थ्य मंत्री

इसके बाद राबड़ी देवी ने चमकी बुखार से बच्चों की मौत के लिए सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई व्यवस्था नहीं बन सकी है। बच्चों को खाने का अनाज तक नही मिला है। घटना के लिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को तो तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। अगर वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री उन्हें बर्खास्त करें।

प्रधानमंत्री के बयान का किया समर्थन

चमकी बुखार से बड़े पैमाने पर बच्चों की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का राबड़ी देवी ने पुरजोर समर्थन किया जिसमें उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया था। राबड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री भी मंगल पांडेय से इस्तीफा दिलवाने के लिए दबाव बनायें।