विद्युत तार की चपेट में आयी बस, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

0

नवादा : नवादा जिलांतर्गत उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के झिलार जंगल में योगिया स्थान पर एक बस विद्युत प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गई। इससे बस पर सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मड़पो गांव के संजय साव, उनका पुत्र सौरभ कुमार व जुगल राय शामिल हैं। वहीं तीन दर्जन लोग इस हादसे में घायल हो गए।

बस पर सवार 36 लोग जख्मी, 3 पटना रेफर

घायलों में मड़पो के ही रौशन कुमार, संटू कुमार, सोनू शर्मा, सुजीत कुमार, मंटू कुमार, बैजनाथ राय, सुबोध कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार सहित कुल 36 लोग शामिल हैं। सभी घायलों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। बस पर सवार सभी लोग झुमराय स्थान पूजा करने जा रहे थे।

swatva

झुमराय स्थान पाठा की बलि देने जा रहे थे सभी

मड़पो गांव निवासी सुदामा मिस्त्री झुमराय बाबा स्थान पर पाठा की बलि देने जा रहे थे। गांव के अन्य लोगों को भी निमंत्रण मिला था। जिसके बाद बस पर सवार होकर वे लोग जा रहे थे। योगिया स्थान के समीप बस के पहुंचते ही वहां झूल रहे विद्युत प्रवाहित तार के सम्पर्क में बस आ गयी जिससे यह बङी घटना घटी। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिये हैं। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here