Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

25 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

आपातकाल को याद कर भाजपा ने निकाला आक्रोश मार्च

सारण : भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई छपरा के अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में 1974 में भारतीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगाए गए आपातकाल को लेकर बीजेपी ने काला दिवस मनाते हुए आक्रोश मार्च रैली निकाली। रैली संसदीय कार्यालय छपरा उपहार सेवा सदन प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण से आरंभ कर शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक, साहेबगंज गांधी चौक, मौना चौक होते हुए संसदीय कार्यालय पर समाप्त किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, जट्टी विश्वनाथ मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च में शामिल होकर काला दिवस मनाया।

अतिक्रमण करने वालों को नगर निगम का अल्टीमेटम

सारण : छपरा नगर निगम प्रशासन के द्वारा पिछले कई दिनों से अतिक्रमण को लेकर चल रहे विवादों के बाद प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र के सभी गृह स्वामियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कहा गया कि नाली पर बनाया गया अवैध निर्माण व ओटा को संबंधित लोग हटा लें अन्यथा नगर निगम बुलडोजर से तोडवाएगा, जिसका खर्च भी संबंधित व्यक्ति को ही वहन करना पड़ेगा। साथ ही नगर निगम की धराओं के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

युवक और परिजनों पर चाकू से हमला

सारण : छपरा जिलांतर्गत भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी शत्रुघन चौधरी और पुत्र अभिषेक कुमार जो कि एसडीएस कॉलेज का छात्र बताया जाता है, उस पर उसके दोस्तों ने चाकू से हमला किया। जानकारी के अनुसार पूर्व से चल रहे विवादों को लेकर दोस्तों से उसकी बाताबाती हुई। इसबीच दोस्तों के द्वारा युवक के पिता व संबंधियों को ताबड़तोड चाकू से वार किए जाने से शत्रुघ्न चौधरी सहित कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।

गुदरी बाजार नाला की नगर निगम ने की सफाई

सारण : छपरा नगर निगम द्वारा गुदरी बाजार में नाले वा रोड पर गिरते पानी को लेकर आये दिन की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के द्वारा नाले की सफाई को लेकर नाले पर अवैध रूप से किए गए निर्माण व अतिक्रमण को हटाते हुए सफाई कराई गई। नगर निगम के मेयर प्रिया सिंह खुद मौजूद रहीं। वहीं कई घंटों की मशक्कत के बाद अतिक्रमण को हटाते हुए नाले की सफाई कराई गई।

राजद ने चमकी बुखार को लेकर दिया धरना

सारण : छपरा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार को लेकर अब तक हुई बच्चों की मृत्यु व इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की जिला इकाई ने शहर के नगरपालिका चौक पर एक महाधरना का आयोजन किया। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर लालबाबू यादव, मढौरा विधायक जितेंद्र राय, जिला अध्यक्ष मोबिल गिलानी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए तथा सरकार की गलत नीतियों व नाकामी को लेकर जनता से अपील की कि आने वाले चुनाव में वर्तमान सरकार को दोबारा न लाएं। यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है। राजद के कई नेताओं ने राज्य व केंद्र के दोनों सरकारों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

सात निश्चय में सारण बिहार भर में अव्वल

सारण : छपरा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सरकार के सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यों में पूरे बिहार में सारण नौवें स्थान पर आने के साथ अब्बल रहा। विकास मिशन बिहार पटना ने यह रैंकिंग सारण को प्रदान की है। वहीं जिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में चल रहे जल नल योजना बोरिंग का कार्य तथा घर घर नल और शौचालय से संबंधित कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को त्रुटिपूर्ण निष्पादन किया जा रहा है जो कि कुछ ही समय में शत प्रतिशत कर लिया जाएगा। वहीं विकास योजनाओं में कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने व कार्य में गति नहीं लाने पर संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई। जबकि अब तक जिले के कई प्रखंडों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर करवाई की जा चुकी है, जिसमें लहलादपुर, इसुआपुर, बनियापुर जैसे प्रखंडों के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं। यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

निगम क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

सारण : छपरा डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम क्षेत्र में 1 करोड 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्क को लेकर बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि बस स्टैंड के पास जिला स्कूल के मैदान में पार्क निर्माण किया जाएगा। इसके लिए एनओसी शिक्षा विभाग से प्राप्त कर ली गई है। बाकी कार्य पूरा होने के बाद तुरंत ही इस कार्य को प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस मौके पर नगर आयुक्त नगर अपर आयुक्त उप विकास आयुक्त सदर एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

एसएफआई ने किया प्रदर्शन, शिक्षा नीति की कॉपी जलाई

सारण : छपरा में छात्र संगठन एसएफआई की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर संगठन के जिला इकाई ने राजेंद्र महाविद्यालय के समुख राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के कॉपी को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया। संगठन के राज्य अध्यक्ष शैलेश यादव ने बताया कि शिक्षा का निजीकरण एवं व्यवसायीकरण के साथ संप्रदायिक करण भी करने की भरपूर कोशिश की जा रही है। इसका एसएफआई विरोध करती है तथा इसके लिए आगे भी संघर्ष करने को तैयार है।