पटना/गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने हवाला के जरिए कारोबार करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गौ—तस्कर को दबोचा है। असाम और पूर्वोत्तर राज्यों में नेटवर्क चलाने वाले इस गौ तस्कर को वहां की सरकारे पिछले डेढ़ वर्षों से तलाश रही थी। कभी बांग्लादेश, कभी भूटाना तो कभी म्यांमार सीमा में घुसकर वह बार—बार भारतीय पुलिस को चकमा दे जाता था। इस पशु तस्कर को गोपालगंज के प्रभारी एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में फुलवरिया के पाण्डेय परसा गांव में पकड़ा गया।
असाम के सीएम भी कर रहे थे मॉनिटरिंग
पुलिस ने बताया कि फुलवरिया के पाण्डेय परसा गांव निवासी इस तस्कर का नाम मोहम्मद सरफराज है। सरफराज असाम और पूर्वोत्तर राज्यों से गायों की तस्करी कर उन्हें बांग्लादेश भेजता था फिर बांग्लादेश से उसके बदले हवाला के जरिये पैसे का कारोबार करता था। उसकी गिरफ़्तारी को लेकर असाम सीएम और डीजीपी स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही थी। गोपालगंज पुलिस को ख़ुफ़िया इनपुट मिला था कि मोहम्मज सरफराज चार दिनों से गोपालगंज स्थित अपने गांव में शरण लिए हुए है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।