सात निश्चय योजना में सारण को मिला नौवा स्थान
सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यकाल में सरकार के सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यों में पूरे बिहार में सारण नौवा स्थान पर रहा है, जो कि विकास मिशन बिहार पटना के रैंकिंग के अनुसार बताया जा रहा है। वहीं जिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में चल रहे नल-जल योजना बोरिंग का कार्य तथा घर-घर नल और शौचालय से संबंधित कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वही छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को त्रुटिपूर्ण निष्पादन किया जा रहा है, जो कि कुछ ही समय में शत प्रतिशत कर लिया जाएगा। वहीं विकास योजनाओं में कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने व कार्य में गति नहीं लाने पर संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही। जबकि अब तक जिले कई प्रखंडों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर करवाई की जा चुकी है। जिसमें लहलादपुर, इसुआपुर, बनियापुर जैसे प्रखंडों के कर्मचारी व अधिकारी पाए गए हैं जिसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।
नवनिर्मित पीसीसी का विधायक ने किया उद्घाटन
सारण : छपरा शहर के साढा पंचायत के अंतर्गत घोष कॉलोनी में शिवजी सिंह के घर से जीएभी स्कूल के आगे तक की विधायक कोष से नव निर्मित पीसीसी सड़क का स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा की लगातार शहर की जर्जर सड़क को क्रमबद्ध तरीके से ठीक करवाने का प्रयास मेरा जारी है। विधायक ने कहा की कई जगहों की शिकायते और भी है जिनको आनेवाले दिन मे दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा की लगातार अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए मैं काम कर रहा हूँ,जो बिना रुके ऐसे ही जारी रहेगा। विधायक ने कहा की क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों का निर्माण होगा खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है.ज्ञात हो की सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ गुप्ता को इस कार्य के लिए आभार देते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राजेश फैशन,अभिनव सिंह,तेजा सिंह,विजय सिंह समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।
राजद नेता ने दाखिल ख़ारिज लूट का लगाया आरोप
सारण : छपरा युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने आरोप लगाया है कि सारण जिला के सदर अंचल में दाखिल खारिज एवं नकल निकासी पर भारी पैमाने पर लूट मची है वर्ष 2018-2019 में केस नंबर 4769 5624 5814 5816 दाखिल खारिज में अंचल पदाधिकारी सदर के आईडी पर 6 माह से पेंडिंग दिखा रहा है। इसके बाद पूरे अंचल में कितनी दाखिल खारिज इनके आईडी पर है यह भगवान ही बता सकेंगे। सारा काम कंप्यूटर ऑपरेटर है जोकि इससे रिश्वत की बात करता है उसका काम 13 दिन में कर्मचारी सीआई की रिपोर्ट से लेकर दाखिल खारिज रसीद तक मिल जाता है। यह पूछने वाला जिला में कोई भी पदाधिकारी नहीं है कि आपके आईडी पर इतना दिन तक पेंडिंग क्यों है मासिक प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी को जाती है इसके बाद भी करवाई नहीं हो रहा है ग्रामीण जनता को सुनने वाला कोई नहीं है। पलटू राम की सरकार में पदाधिकारी दाखिल खारिज कंप्यूटर ऑपरेटर मालामाल हो रहा है यही है विकास की नीतीश सरकार।
नहीं बंद होगा ढाल-27, रेल प्रशासन
सारण : छपरा-सोनपुर रेलखंड के डुमरी जुअरा स्टेशन के पास स्थित ढ़ाला 27 को स्थायी रूप से बंद कर अंडरपास का निर्माण कराया जाने को लेकर लोगों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। वही लोगों के कहना था कि वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना रेलवे प्रशासन ढाला को बंद कर दिए जाने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने ढाला बंद नहीं करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियो में मुखिया धर्मेंद्र सिंह, पूर्व प्राचार्य अखिलानन्द प्रसाद, पूर्व सरपंच भूषण सिंह, योगेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिह नसीबलाल प्रसाद, आदित्य राय, जयराम राय, सुभाष राय, वशिष्ठ नारायण, गंगा साह, हसमुद्दीन, विजय शंकर पवन कुमार सहित सैकडो मैजुद रहे।
बिजली आपूर्ति बाधित होने पर लोगो ने किया प्रदर्शन
सारण : छपरा एकमा थाना क्षेत्र मे तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आक्रोशित जैतपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के लोगों ने रविवार को एकमा में 132 केवीए पावर ग्रिड का घेराव कर प्रर्दशन किया। वही लोगों ने बताया की आंधी व बरसात के दौरान माने गांव के निकट विद्युत का केबल टूट कर गिर गया। तबसे लक्ष्मीपुर गांव में बिजली गुल हो गई। टूटे तार को जोड़ने के लिए विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी तार ठीक नही किये जाने से परेशान ग्रामीणों ने पावर हाउस पर प्रदर्शन किया। इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रिड के अधिकारियों ने बताया कि ग्रिड में ऑपरेटर की कमी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है जल्द ही ठीक कर ली जाएगी।
मुशायरा सह कवि-सम्मलेन का हुआ आयोजन
सारण : छपरा सारण की बेटी ख्यातिलब्ध ‘कवयित्री ऋतु तिवारी’ के कोलकाता से चलकर छपरा आगमन पर उनके सम्मान में एक कवि-सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन साहित्यिक संस्था बज़्म-ए-सुहैल के द्वारा रविवार को संध्या 6 बजे स्थानीय जनक यादव लाइब्रेरी (अंजुमन-ए-खिदमते सुखन) के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय और बाहर के चुनिंदा कवि,शायरों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ साहित्यकार पोडीपी सिन्हा ने इस कवि सम्मेलन सह मुशायरे की अध्यक्षता की। एडवोकेट मंजूर हसन मुख्य अतिथि के तौर पर मंचासीन रहे। वरिष्ठ साहित्यकार शभ्भु कमलाकर मिश्र ने कोलकाता से आई कवयित्री ऋतु तिवारी को अभिनन्दन पत्र व प्रतिक चिह्न देकर और इस अवसर पर पधारे जिले के वरिय समाज सेवी जनाब अब्दुल रहीम राईन ने पुष्प गुच्छ देकार सम्मानित किया, दक्ष निरंजन शम्भु और अशोक शेरपुरी ने भी मंच की शोभा बढाई। कार्यक्रम की शुरुआत वरिय गायक कृष्ण मेनन के द्वारा गाये भजन व शोएब रजा़ के नात शरीफ से हुई। काव्यपाठ करने वालों में खुर्शीद साहिल,रवि भूषण हंसमुख, ऐनुल बरौलवी, सुरेश चौबे, शकील अनवर, सुहैल अहमद हाशमी, सीमा गीरी, कौसर होशाम, मेहदी शा, अमरेन्द्र सिंह बुलेट, नजमुल्लाह नज़्म, उद्भव शाण्डिल्य, कविन्द्र कुमार, नाजिश छपरवी, शालिनी कुमारी, शिशिर कुमार, शंकर शरण शिशिर, मोहित सिंह, प्रियंका सिंह राजपूत, देवेन्द्र कुमार सिंह, असलम सागर, यूसुफ नकवी, दिलीप कुमार अज्ञात, समद भ्यंकर, बैतुल्लाह बैत, रमजान अली रौशन, गणपति सिंह, निर्भय कुमार नीर, निखिल कुमार, मुस्कान भारती, आदि कवि शायरों की उपस्थित रही। इस अवसर पर सभी कवि कवयित्री व शायर शायरात ने अपना अपना बेहतरीन कलाम सुनाया। शेरो शायरी का यह दौर शाम 6 बजे से 10:30 तक चलता रहा। श्रोताओं की अच्छी खासी संख्या अंत तक बनी रही। इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर शकील अनवर ने और धन्यवाद ज्ञापन उदय नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर मौजूद श्रोताओं में वसीम रजा़, भंवर किशोर, राजू, जयघोष, कुमार शानू, सत्य प्रकाश, आरती कुमारी, ज़र्री अहसन, मुकेश आदि मौजूद रहे।
लड़की की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज
सारण : छपरा खैरा थाने में भगवान साह ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री पिछले 9 मई से गायब है। बहुत खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला। वहीं पीड़ित पिता ने आवेदन में यह भी बताया है कि हमारे पड़ोसी समुल्लाह का पुत्र अमीर आलम जो कि पिछले 2 महीना पहले मेरी बेटी को बहला फुसला कर शादी के नियत से दिल्ली लेकर चला गया था जहां सामाजिक दबाव को देखते हुए उसने घर लाकर पहुंचा दिया। लेकिन फिर मेरी बेटी गायब है। वहीं थाना प्रभारी ने शीघ्र ही लड़की को बरामद करने की बात कही।