अज्ञातवास से तेजस्वी की कार्रवाई, सभी राजद प्रवक्ताओं की छुट्टी

0

पटना : दिमागी बुखार और प्रचंड लू से बेहाल बिहार की जनता को छोड़कर अज्ञातवास में चले गए राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज राजनीतिक सक्रियता दिखाकर चौंका दिया। लोकसभा चुनाव में मिले सदमे से उबरने की कोशिश करते तेजस्वी ने आज राजद के सभी प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी। तमाम प्रवक्ताओं को उनके पद से हटाने का फैसला किया गया है। अज्ञातवास में रहते हुए ही उन्होंने यह कार्रवाई पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता को निर्देश देकर की। कहा गया कि कोई भी प्रवक्ता अब किसी भी प्रकार के डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे और तेजस्वी यादव के आने के बाद नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के सदमे से आरजेडी उबर नहीं पा रहा है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार अज्ञातवास में हैं। बिहार में चमकी बुखार और लू से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन विपक्ष ने चुप्पी साध रखी है। ऐसे में अज्ञातवास से ही तेजस्वी की यह कार्रवाई चौंकाने वाली है।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव शायद करारी हार को सह नहीं पा रहे हैं। लिहाजा वो अज्ञातवास में चले गए हैं। वो हमारे और लालू प्रसाद यादव जैसे अनुभवी नहीं हैं, इसलिए वो एकांतवास कर रहे हैं। लेकिन आज अज्ञातवास में रहने के बावजूद तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता को निर्देश देकर पार्टी के सभी प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here