पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल नवादा से कैदी फरार

0

नवादा : सदर अस्पताल नवादा से आज सुबह एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैदी सोनू राजवंशी मारपीट के एक मामले में नवादा जेल में बंद था। मंगलवार की शाम सोनू जेल में बेहोश होकर गिर पड़ा था। इसके बाद जेल प्रशासन ने सोनू को इलाज के लिए सदर अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया था।
सूत्रों ने बताया कि सोनू आज सुबह चार बजे शौचालय के लिए गया। जब काफी देर हो गई और वह बाथरूम से बाहर नहीं आया तो उसकी निगरानी में तैनात सिपाहियों को शक हुआ। उन्होंन दरवाजा तोड़ा तो सोनू बाथरूम में नहीं मिला। जवानों की नजर जब बाथरूप की टूटी खिड़की पर पड़ी तो उन्हें सारा माजरा समझ में आ गया। बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार होने वाले कैदी सोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बता दें कि इसके पूर्व हिसुआ व अन्य थानों और व्यवहार न्यायालय से भी कैदी फरार होने में सफल रहे हैं। इनमें से कई अब भी फरार हैं तो कई की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

कैदी फरार मामले में जेलर ने 4 को किया निलंबित

सदर अस्पताल से कैदी के फरार होने के मामले में चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। जेलर ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
जेलर ने बताया कि कक्षपाल महेंद्र कुमार, अरविंद भगत, रविंद्र कुमार और गृह रक्षक रामधनी प्रसाद को को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी अगर लापरवाही करता हैं तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई क जायेगी। जेलर ने कहा कि फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि आज सदर अस्पताल में इलाज को गया सोनू नामक कैदी हथकड़ी के साथ अस्पताल की खिड़की को तोड़कर फरार हो गया। वहीं उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here