दो पक्षों में मारपीट, एकदूसरे पर दर्ज करायी प्राथमिकी
सारण : छपरा जिलांतर्गत दिघवा रा थाना क्षेत्र के आमी चौहानी पट्टी गांव के निवासी बिरजू प्रसाद तथा दूसरे पक्ष के अशोक प्रसाद के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में बिरजू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में इलाज कराया गया। इलाज के बाद बिरजू प्रसाद ने अशोक प्रसाद सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। जबकी अशोक प्रसाद ने चार लोगों को नामजद बताते हुए काउंटर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नदी में डूबने से मौत, नहीं मिला शव
सारण : छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के रामघाट पर बहोरन टोला निवासी तारकेश्वर साह की नदी में डूबने से मौत होने की सूचना है। उसके परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल हो रहा है। बताया जाता है कि रोज की तरह तारकेश्वर साह नदी से मछली पकड़ने गया। घाट पर उसका कपड़ा प्राप्त हुआ। देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तथा दोस्तों से पता किया तो दोस्तों ने कुछ भी बताने से इनकार किया। परिजनों ने घाट पर आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। साथ ही घाट पर रखे कपड़ों से परिजनों ने उसके नदी में डूबने की आशंका जताई। सूचना मिलते ही पुलिस तथा गोताखोरों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर डेड बॉडी की तलाशी प्रारंभ की। देर रात तक डेड बॉडी नहीं प्राप्त हो सकी।
मंडल कारा में महिल वार्ड का उद्घाटन
सारण : छपरा मंडल कारा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार तिवारी के द्वारा 50 बेड के महिला वार्ड का उद्घाटन किया गया। वही छपरा मंडल कारा में पहले से 12 महिलाओं के रहने की क्षमता थी। 50 बेड के नए वार्ड के उद्घाटन के बाद अब यह संख्या 62 हो गई है।
नवजात की गला रेतकर हत्या, सड़क जाम
सारण : छपरा जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के पिपरी गांव खजुर्बानी से एक वर्षीय बच्चे का पुलिस ने शव बरामद किया। पोस्टमार्टम के लिए शव को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। फिरोजपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह के इकलौते पुत्र के तौर पर शव की पहचान की गई। पोस्टमार्टम में बच्चे की गला रेतकर हत्या करने की बात कही गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया तथा मौके पर एसपी को बुलाने की मांग की। वहीं मढौरा एसडीओ सहित आसपास के कई थाने की पुलिस को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाया जा सका। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन जिले में हत्या, सड़क दुर्घटना व कई तरह के वारदात हो रहे हैंं। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
लूट के दौरान मारी गोली, फिर भी सफल नहीं हुए अपराधी
सारण : छपरा जिलांतर्गत मशरख थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बंसोही गांव निवासी बृजेश सिंह स्टेट बैंक शाखा चैनपुर से 8 लाख रूपये लेकर अपनी सेवा केंद्र जा रहे थे। इसी बीच पूर्व से घात लगाए दो मोटरसाइकिल सवार छह अपराधियों ने संचालक से पैसा लूटने की कोशिश की। इस क्रम में अपराधियों ने गोली चला दी जो कि संचालक के हाथ में लग गई। संचालक पैसे के साथ ही बगल के घर में घुस गया। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों को इकट्ठा होते देख अपराधी भाग निकले। वहीं घटना के बाद मशरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराए जाने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। जहां ऑपरेशन की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
भूमि विवाद में गोलीबारी से एक की मौत, थाने पर हंगामा
सारण : छपरा जिलांतर्गत बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर मिश्र टोली में जमीनी विवाद को लेकर गांव में ही जयप्रकाश मिश्र की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि कृष्ण बिहारी मिश्र ने मोटरसाइकिल सवार अपराधियों के साथ मिलकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने अपराधियों को घेरना चाहा। लेकिन मोटरसाइकिल छोड़कर ही अपराधी भागने में सफल रहे। जबकि ग्रामीणों की तत्परता के कारण स्थानीय थाने में बदमाशों ने समर्पण कर दिया। इधर ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर हंगामा किया तथा एसपी को बुलाने की मांग की। पुलिस ने मौके से दोनों मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा पकड़े गए अपराधी को कड़ी सजा दिलाने की बात कही। मृतक की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।