कोलकाता जाने वाली बस पलटी, दर्जनों घायल
नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या-31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पीथौरी मोड़ के समीप नवादा से कोलकता जाने वाली बस वीण्ध्यवासीणी दुर्घटना ग्रस्त होने से दर्जन भर से अधिक यात्रियों के जख्मी की सूचना है। घटना का कारण ओवेर्टेक करना बताया गया है।
बस गढ़े मे पलट गई जिससे दर्जनो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल नवादा भेजा गया मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दिकी ने पहुंच लोगों को अपनी वाहन से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद चालक व कर्मचारियों ने बगैर देर किये भागने में ही अपनी भलाई समझी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया है।
सूमो से 20 कार्टन केन बीयर बरामद, दो गिरफ्तार
नवादा : मुफस्सिल थाना पुलिस ने थाना गेट के समीप वाहन जांच के दौरान सूमो विक्टा से मंगलवार को 20 कार्टन केन बीयर बरामद की है। मौके से दो धंधेबाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज आरोपी को जेल भेजा गया है। पकड़े गए लोगों में नालंदा जिला के बिहारशरीफ के टिकली पर निवासी राजकुमार व भवनपुरा गांव निवासी टुनटुन कुमार शामिल है। दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक सूमो वाहन में शराब लाया जा रहा है। इस सूचना के आलोक में वाहनों की तलाशी शुरु की गई। इसी बीच झारखंड की तरफ से आ रही सूमो विक्टा बीआर21जी/3203 को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी की पिछले सीट से केन बीयर के 20 कार्टन बरामद किए गए। जिसमें 480 केन बीयर मिले। तत्काल वाहन पर सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि गर्मी के इस सीजन में बीयर की आवक तेज हो गई है। शराब माफिया धंधे में बेरोकटोक जुटे हुए हैं। हालांकि पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारियों की धर-पकड़ में जुटे हुए हैं। बावजूद माफिया पकड़ में नहीं आ पा रहा है।
लू ने ली होम गार्ड जवान की जान
नवादा : जिले में लू से मरने वालो की संख्या में लगातर इजाफा होते जा रही है। मंगलवार को एक होम गार्ड जवान की मौत लू लगने से हो गई।
बताया जाता है कि कादिरगंज ओपी क्षेत्र के माया बीघा निवासी होम गार्ड जवान धमौल ओपी मे प्रतिनियुक्त थे। मंगलवार को ओपी से खाना खोराकी लेने के लिए घर आ रहा था। तभी रास्ते मे उनकी तबियत खराब हो गई। सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
झोलाछाप चिकित्सक ने ली प्रसूता की जान
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित दरियापुर रोड में अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक में झोलाछाप चिकित्सक ने प्रसव के लिये आयी महिला का ऑपरेशन कर पेट से बच्चा तो जीवित निकल दिया लेकिन पीड़ित महिला की जान चली गई। घटना सोमवार की रात नगर के दरियापुर रोड मुड़लाचक स्थित ममता क्लिनिक में घटी। बताया गया कि नगर के वार्ड 6 निवासी मुन्ना राम की पत्नी अनीता देवी 26 वर्ष को प्रसव के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने चल रहे एक अनाधिकृत जांच घर, अल्ट्रासाउंड तथा प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया।
मरीज से प्रसव के लिये दस हजार रुपये जमा करा लिया गया। उसके बाद परिजनों को बताया गया कि प्रसव के लिये ऑपरेशन करना पड़ेगा। बाद क्लीनिक संचालक ने अपनी बाइक से मरीज को दरियापुर रोड स्थित ममता नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया। जहाँ एक झोलाछाप नौसिखुया चिकित्सक ने महिला के पेट ऑपरेशन कर दिया गया। जिससे बच्चा तो सही सलामत रहा परंतु जच्चा को अत्यधिक रक्तश्राव होने लगी। जिसे क्लीनिक संचालक द्वारा आनन फानन में पटना रेफर कर दिया गया। रास्ते मे महिला की हालत काफी बिगड़ने लगी और इसी क्रम में उसकी मौत हो गई।
मृतका के परिजनों के मुताबिक ऑपरेशन बाद जब हालत बिगड़ने लगी तो नर्सिंग होम संचालक ने परिजनों को बाहर ले जाने को कहा और स्वंय वाहन का व्यबस्था कर खराठ की ओर रात्रि में ही ले जाने लगा। परिजनों की माने तो मरीज की मौत ऑपरेशन के दौरान ही हो गयी थी जिसे परिजनों से छुपाया गया था। जब परिजन को मौत की बात समझ मे आई तब वाहन से उसके घर के समीप शव को उतारकर क्लीनिक संचालक भाग निकला।
संचालक हुआ फरार
घटना के बाद हॉस्पिटल से संचालक फरार हो गया है। यहाँ तक कि क्लीनिक का लगा बोर्ड भी हटा दिया गया है। बताया जाता है कि हॉस्पीटल पार्टनरशीप पर संचालित है और यहाँ इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी है। इस सम्बंध में हॉस्पीटल जाकर तहकीकात किया गया तो वहाँ न तो संचालक था और ना ही कोई मरीज भर्ती होने का सबूत। मकान मालिक पुत्र हॉस्पीटल में बैठा मिला लेकिन इसके बारे में उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की।
वारिसलीगंज में कई अवैध क्लीनिक
वारिसलीगंज क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक क्लिनिक अवैध रूप से संचालित है। जहां मरीजो के जन की परवाह किये बैगर प्रसव से लेकर पथरी, बच्चेदानी, गोलब्ल्डर आदि का ऑपरेशन भी कथित झोलाछाप के द्वारा किया जाता है। और बदले में कम पढ़े लिखे मरीज के परिजनों से मोटी रकम की वसूली की जाती है जिसमे क्लीनिक तक मरीजो को पहुंचाने वाला दलाल का कमीशन बंधा रहता है।
प्रशासन के द्वारा कोई करवाई नही होने से वारिसलीगंज बाजार में दर्जनों नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी तथा एक्सरे हाउस संचालित हो रहे है। इस वाबत पूछे जाने पर सीएस डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने कहा घटना मेरे संज्ञान में नहीं आया है वैसे बिना रजिस्ट्रेशन एवं तकनीशियन के संचालित हो रहे नर्सिंग होम एवं जांच घरों को जांच कर करवाई करने का आश्वासन दिया।
संचालक ने की मामले को दबाने की कोशिश
मृतक के पति मुन्ना राम को डरा धमका एवं रुपये का प्रलोभन देकर मामले को दबाने की कोशिश भी संचालक के द्वारा की गई।
घटना की जानकारी के बाद मीडियाकर्मियों के द्वारा मृतक की गोतनी एवं अन्य परिजनों ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी हॉस्पीटल के सामने संचालित जांच घर एवं क्लिनिक संचालक के द्वारा जबरन दूसरे क्लिनिक में भर्ती करबा दिया गया और कहा गया कि यह हॉस्पीटल भी मेरा ही है।
उसने बताया कि देवर नुनु राम को पिला खिला कर मृतक को घर पहुंचा दिया।उसने बताया कि हमारी गोतनी को तीसरा प्रसव था।दो बच्चे पूर्व से ही थे और एक बच्चा को जन्म देकर मां सभी को अनाथ कर चली गयी।
बहरहाल प्रखण्ड क्षेत्र के मेन रोड, दरियापुर रोड, स्टेशन रोड़ सहित कई स्थानों पर अवैध नर्सिंग होम एवं जांचघर चल रहे है जिसका निबन्ध बिहार क्लिनिकल एक्ट के तहत नही किया गया है और न ही उचित मापदण्ड को ही पूरा करते है। इस तरह मरीजों का शोषण प्राइवेट नर्सिंग होम संचालको के द्वारा किया जा रहा है।
ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, आधा दर्जन यात्री जख्मी
नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के अमावां मोड़ के पास मंगलवार की रात एनएच-31 पर ट्रक द्वारा ऑटो में धक्का मार दिए जाने से चालक समेत आधा दर्जन से ज्यादा यात्री लोग घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलने के बाद एएसआई विक्रमा राम ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों में मुरहेना के नरेश चौधरी के बेटे राजेश कुमार व सुमन चौधरी के बेटे रूपेश कुमार समेत आधा दर्जन लोग शामिल है।
अस्पताल लाये गये घायलों का इलाज चिकित्सक दिलीप कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि रूपेश कुमार की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है। वहीं इस दुर्घटना में घायल कुछ यात्री इलाज के लिए अन्यत्र चले गए।
मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो पर सवार यात्री रजौली के मुरहेना से सिरदला थाने के बीजू बिगहा गांव जा रहे थे। इसी बीच अमावा मोड़ के पास घटना घटी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने में कामयाब रहा।
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुल हुई बिजली, मरीज हुए परेशान
नवादा : जिले के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को दिन में तकरीबन 4 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। जिसके चलते भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परिजन अपने-अपने मरीजों को हाथ से पंखा झेलने को मजबूर दिखे। वहीं ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त डॉक्टर मोबाइल की रोशनी में मरीजों का इलाज करते नजर आए। एक घंटे से अधिक समय तक सदर अस्पताल में बिजली नदारद रही, जिसके चलते अफरातफरी मची रही। इस पूरे अवधि में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज व उनके परिजन परेशान दिखे। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में ही अचानक तकनीकी समस्या के चलते यह परेशानी उत्पन्न हुई। एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि शॉट सर्किट के चलते इमरजेंसी वार्ड का विद्युत तार जल गया। जिसके चलते इमरजेंसी वार्ड में यह परेशानी सामने आई। सर्जिकल वार्ड, प्रसूता वार्ड में विद्युत आपूर्ति जारी रही। बिजली गुल होते ही मरीज व उनके परिजन भीषण गर्मी से कराह उठे। अचानक बिजली गुल होते ही कर्मी तकनीकी समस्या को दूर करने में जुट गए। कर्मी तारों को बदलने व दुरुस्त करने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद तकनीकी समस्या को दूर किया जा सका। जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि इन दिनों सदर अस्पताल में लू से पीड़ित मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। कई मरीज अभी भी सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। इनके अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग भी अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था की पोल खुलती दिख रही है।
पंस की बैठक में 2550 योजनाओं को मंजूरी, 1600 सोख्ता का होगा निर्माण
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मनरेगा से 2550 योजनाएं ली गई। इस दौरान 1600 सोख्ता निर्माण का भी निर्णय लिया गया। मनरेगा के पीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पकरीबरावां प्रखंड के सभी सोलह पंचायतों में सोख्ता का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत में 100 सोख्ता निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
बताया कि प्राथमिकता के आधार पर सोख्ता का निर्माण किया जाना है ताकि जल को इधर-उधर बर्बाद होने से रोका जा सके। इस तरह वाटर लेवल को मेंटेन करने में मदद मिलेगी।
अन्य मुद्दों पर चर्चा
बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा, जाम, अतिक्रमण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपने सवाल रखे। धेवधा के पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार ने धेवधा के आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर वितरण में अनियमितता का मुद्दा उठाया। पकरीबरावां उत्तरी पंचायत समिति सदस्य मुन्नवर आलम ने जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी प्रखंड के निजी विद्यालयों के संस्थापक के द्वारा चिलचिलाती धूप में विधालय का संचालन कर रहे हैं। मुख्य पथ पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है जिसके कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
धमौल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मराज सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंजुनार में वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 व वर्ष 2018-19 के छात्रवृति व पोशाक राशि के घोटाला का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इसके अतिरिक्त पकरीबरावां ब्लॉक के चहारदीवारी से सटे अतिक्रमण को हटाने की मांग, पकरीबरावां को जाम से मुक्ति दिलाने, बाईपास निर्माण, एरुरी में हाई स्कूल, बिजली आपूर्ति में सुधार सहित कई प्रस्ताव लाए गए। बैठक से फरार रहे बिजली विभाग के जेएई निसार अहमद को तबादले की प्रस्ताव को मंजूर किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रेणु देवी के अलावे उप प्रमुख दिनेश सिंह, बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार, सीओ सुक्रान्त राहुल, पीओ जितेंद्र कुमार, बीएओ भूपेंद्र कुमार, बीसीओ अनिल कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, बीपीआरओ कौशल किशोर, सीडीपीओ अनीता कुमारी, जेएसएस सुजित कुमार सोनू सहित सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।
चमकी बुखार से मौत पर राजद ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र में चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत और अस्पताल प्रबंधन व सरकार की लापरवाही के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमरुलवारी धमौलवी के नेतृत्व में दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए धमौल बाजार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर में अब तक चमकी बुखार से 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है और सरकार कुछ करने की बजाय सिर्फ बयानबाजी कर रही है। समय रहते सरकार व स्वास्थ्य विभाग चेत जाती तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। कहा बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
हीट स्ट्रोक से नवादा में एक और की मौत
नवादा : नवादा नगर थाना के गोनावाँ ग्राम पंचायत अंतर्गत मोतीबीघा में हीट स्ट्रोक से एक और की मौत हो गयी। मरनेवाले का नाम मुन्नी देवी बताया जाता है। वह लगभग चालीस वर्ष की थी। मुन्नी देवी के पति अर्जुन प्रसाद निभा टॉकीज में पान की दुकान चलाते हैं। अर्जुन प्रसाद के मुताबिक सोमवार को भीषण गर्मी से तबीयत खराब होने पर मुन्नी देवी को शाम 7:30 बजे के करीब नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, हालत बिगड़ती गयी। हालात काबू से बाहर होते देख चिकित्सकों ने मंगलवार को मुन्नी देवी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी स्थित भगवान वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से पावापुरी जाने के क्रम में नवादा आइटीआइ के समीप मुन्नी देवी ने दम तोड़ दिया।
बिजली को लेकर नवादा में सड़क जाम
नवादा : बिजली की अनियमित आपूर्ति से आजिज नवादा नगर के राम नगर मोहल्ले के लोगों ने सुबह प्रखंड कार्यालय गेट के समीप नवादा-बिहारशरीफ पथ को जाम कर दिया। लोगों ने रास्ते को बांस से घेर कर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। जिसके चलते पटना, बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मोहल्ले के लोगों का कहना था कि पिछले दस दिनों से राम नगर व गोपाल नगर में बिजली की आपूर्ति सही ढंग से नहीं की जा रही है। स्थिति यह है कि 24 घंटे में एक-दो घंटे ही बिजली मिल रही है। लिहाजा इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस प्रचंड गर्मी में बिजली की अनियमित आपूर्ति जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बच्चे, बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया।
राम नगर मोहल्ले के श्याम सुंदर कुमार, मनोज कुमार मुन्ना, विजय प्रसाद, नवल किशोर, विकास कुमार, अवध किशोर आदि ने बताया कि दस दिनों से मोहल्ले में नियमित बिजली नहीं मिल रही है। जिसके चलते पानी संकट से जूझना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस भीषण गर्मी में लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।
मोहल्ले के लोगों ने यह भी बताया कि पहले शहरी फीडर से बिजली मिल रही थी। तब नियमित आपूर्ति हुआ करती थी। लेकिन अब ग्रामीण फीडर से जोड़ दिया गया है। लोगों ने बिजली की नियमित आपूर्ति, एक नंबर फीडर से विद्युत सेवा बहाल करने, मोहल्ले में 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की। सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ कुमार शैलेंद्र, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए।
इस बीच सदर एसडीएम अनु कुमार भी वहां पहुंचे और लोगों से बात की। उन्होंने बिजली की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और यात्रियों ने राहत की सांस ली है ।
हरदिया जलमीनार का मोटर खराब, पेयजल को मचा हाहाकार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल के हरदिया पंचायत में ग्रामीणों को एक बार फिर पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
बता दें कि हरदिया गांव स्थित जलमीनार से पंचायत के सभी वार्ड में पानी सप्लाय किया जा रहा था। लोगों को आसानी से पानी मिल रहा था। लेकिन 20 दिन पूर्व जलमीनार का मोटर पंप अचानक खराब हो गया। इसके बाद से पेयजल आपूर्ति बाधित है। बीस दिनों से पानी सप्लाय ठप रहने से पंचायत के कचहरियाडीह, पुरानी हरदिया, सेक्टर सी व सेक्टर डी में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है।
हरदिया के दिलीप साव, रामजी साव, अशोक राजवंशी एवं कचहरियाडीह निवासी दिव्यांग कामता राजवंशी, ईश्वरी राजवंशी, सरोज राजवंशी आदि ने बताया कि पहले हमलोग फ्लोराइड युक्त पानी पीना पड़ रहा था। जिसके कारण जन्म लेने वाले बच्चे दिव्यांग होते थे। फ्लोराइड युक्त पानी से बचाव के लिए सरकार की ओर से हरदिया में जलमीनार का निर्माण कराया गया। इसके साथ ही पानी सप्लाय का कार्य शुरू किया गया। लेकिन 20 दिनों से जलमीनार का मोटर पंप खराब रहने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है।
फरक्का बुजुर्ग व धमनी पंचायत में पांच माह से खराब है मोटर
इधर फरक्का बुजुर्ग व धमनी पंचायत में सौर ऊर्जा से संचालित एफआरसी की मोटर पंप पांच माह से खराब पड़ा है। जिसके कारण पेयजल के लिए हाहाकार मचा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मोटर पंप खराब होने की सूचना प्रखंड कार्यालय से लेकर पीएचईडी के अधिकारियों को दी गई है। बावजूद अबतक मोटर नहीं बन सका है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मोटर पंप को जल्द नहीं बनाया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
इस संबंध में पीएचईडी के कनीय अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि मेंटनेंस विभाग अलग है। मेंटनेंस विभाग के कर्मियों को सूचना दी गई है। इसके बाद भी कर्मियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
करंट से मवेशी की मौत के बाद सड़क जाम व आगजनी
नवादा : नगर के तीन नंबर बस पड़ाव के समीप विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने नवादा-जमुई पथ को जाम कर दिया। सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया गया।
जाम के चलते सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहां से बाइक को भी गुजरने नहीं दिया जा रहा था। जाम के चलते यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मृत गाय गांधी नगर निवासी अजीत यादव की बताई गई है।
जाम कर रहे लोगों ने बताया बिजली के खंभे में अर्थिंग की तार लगी है। जिसके संपर्क में आने के चलते गाय छटपटाने लगी। यह देखते ही आसपास के लोगों ने विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई को दर्जनों बार उनके सरकारी सेलफोन पर कॉल किया गया। लेकिन अधिकारियों ने फोन उठाने की जहमत तक नहीं उठाई। कुछ ही देर में गाय की मौत हो गई।
लोगों ने यह भी बताया कि दस दिन पहले भी इसी स्थान अजीत की ही एक और गाय की मौत हुई थी। तब विद्युत विभाग के अधिकारियों को तार दुरुस्त कराने के लिए अनुरोध किया गया था।
बावजूद अधिकारियों ने समस्या से निजात दिलाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। कई जगह तार काफी जर्जर हालत में है और सड़क पर लटक रहा है। अगर इसे समय रहते ठीक नहीं कराया गया तो मानवों की भी मौत हो सकती है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के इस रवैये को लेकर लोगों में काफी उबाल था।
इसकी जानकारी मिलने पर एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीएम अनु कुमार समेत अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया।