पटना : मुजफ्फरपुर में तांडव मचाने वाला चमकी बुखार अब पटना, समस्तीपुर, हाजीपुर समेत अन्य शहरों में भी घुसपैठ कर गया है। जानकारी के मुताबिक पटना के पीएमसीएच में भी एईएस से अबतक 11 बच्चे भर्ती हुए हैं। इनमें से जहां एक बच्चे की मौत हो गई वहीं 10 बच्चों का इलाज किया जा रहा है। पीएमसीएच स्थित एईएस वार्ड में कई बच्चे भर्ती हुए हैं जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जाती है।
समस्तीपुर, मोतिहारी, हाजीपुर, बेगूसराय में अलर्ट
समस्तीपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक वहां भी इस बीमारी ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहां अब तक 5 बच्चों की मौत हुई है। वहीं मोतिहारी में भी इस बीमारी ने अब तक 5 बच्चों की जान ले ली है। इसके अलावा हाजीपुर में 11 बच्चों तो बेगूसराय सदर अस्पताल में भी एक बच्चे की मौत चमकी बुखार से होने की सूचना मिली है। नवादा में भी एक बच्चे की दिमागी बुखार से मौत का मामला सामने आया लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
विदित हो कि बिहार में चमकी बुखार से अब तक सवा सौ बच्चों की मौत हो चुकी है। साथ ही यह प्रदेश के अन्य शहरों में भी पांव पसार रहा है। नए इलाकों में इस बीमारी के पैर पसारने से प्रशासन सकते में है। यदि शीघ्र ही इसे काबू नहीं किया गया और यदि बारिश आने में कुछ और देरी हुई तो मामला हाथ से निकल जाएगा।