Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

नीति आयोग से सूखा और ‘विशेष राज्य’ पर बात करेंगे नीतीश

पटना : नीति आयोग की बैठक में शामिल होने नयी दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को स्पेशल पैकेज की मांग दुहरा सकते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में मुद्दे पहले ही साफ कर दिए गये हैं। इन मुद्दों में महत्वाकांक्षी योजनाओं पर चर्चा, खेती—किसानी तथा सुरक्षा एवं आंतरिक सुरक्षा, यथा उग्रवाद व चरमपंथी ताकतों से लड़ने की चर्चा शामिल है। नीति आयोग की नयी दिल्ली में आज हो रही बैठक में सभी राज्यों के सीएम और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक भाग ले रहे हैं।

बिहार में सूखे की भयावह स्थिति को रखेंगे

सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग की इस बैठक में मुख्यमंत्री केंद्र से बिहार पर मंडरा रहे सूखे, विशेष राज्य पैकेज तथा अतिरिक्त विकास को लेकर डिमांड रख सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग के मुद्दों में शामिल खेती-किसानी की चर्चा में बिहार में सुखाड़ की चर्चा हो सकती है क्योंकि 31 जिलों में स्थिति भयावह बनी हुई है।
जानकारी मिली है कि पीएचईडी तथा बिहार वाटर बोर्ड ने संयुक्त अभियान चला कर आमलोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था तो शुरू की है, पर टैंकर के पानी से खेतों की प्याास नहीं बुझायी जा सकती। नहरों में भी पानी नहीं है। कारण-आम तौर पर बिहार सहित इसके पड़ोसी राज्यों में भी वर्षा कम ही हुई है।

सीएम के नालंदा समेत कई जिलों में जलस्तर नीचे

भूगर्भीय जल स्रोतों के निरंतर नीचे चले जाने के कारण मुख्यमंत्री का गृह जिला नालंदा, मुगेर, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, पटना, भोजपुर सहित 31 जिलों में हालात बदतर हो गये हैं। जानकारी तो यह भी मिली है कि खुद पीएचईडी मिनिस्टर विनोद नारायण झा के गृह जिले दरभंगा-मधुबनी का भूगर्भीय जलस्तर नीचे चला गया है। टैंकरों से पानी भेजा जा रहा है। नालंदा में तो बोरिंग गाड़ने के लिए अब जिला प्रशासन से अनुमति लेकर पानी निकालना पड़ रहा है। बिना अनुमति के बोरिंग गाड़ने वालों पर प्राथमिकी तक दर्ज की गयी है।