पटना : पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद जदयू नेता अजय आलोक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बिहारियों को मारा जा रहा है जो कहीं से भी सही नहीं है। मेरे विचार से ममता बनर्जी का बंगाल मिनी पाकिस्तान बनने की ओर बढ़ रहा है। मैं भी एक बिहारी हूं, साथ ही एक डाक्टर भी हूं। वहां डाक्टरों के साथ भी ममता बनर्जी का रुख सबके सामने है। हालांकि, मेरी पार्टी मेरे विचारों से अलग सोचती है। ऐसे में मेरा इस्तीफा देना ही सही था।
बंगाल को पाकिस्तान बनाना चाह रहीं ममता
बंगाल सरकार के डाक्टरों से व्यवहार पर उन्होंने कहा कि यह सब बंद होना चाहिए। बंगाल में राजनीतिक उपेक्षा का भाव दूर कर एक संवाद कायम होना चाहिए क्योंकि लोगों में अविश्वास पैदा हो रहा है। बिहार के डेढ़ करोड़ से ऊपर लोग बंगाल में बसे हुए हैं जिनपर अत्याचार हो रहा है। अगर इसके लिए हम आवाज नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा। अगर कोई कहे कि जो बंगाली बोलेगा वही बंगाल में रहेगा तो यह कहीं से भी उचित नहीं है। एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शायद मैं पार्टी के विचारों को सही से व्यक्त नहीं कर पा रहा था।
अजय आलोक ने ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि बंगाल में हिंसा हो रही है और यूपी-बिहार के लोगों को पीटा जा रहा है। अजय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंगाल अब मिनी पाकिस्तान बन रहा है। यह कहीं से भी सही नहीं है। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि हमें बंगाल के मामले में दखल नहीं देना है। अगर पार्टी के विचार अलग हैं और मैं उस विचार को व्यक्त नहीं सकता हूं तो मेरा प्रवक्ता पद पर बने रहना सही नहीं होता। इसलिए मुझे इस्तीफा देना पड़ा।