Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

15 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

ट्रैक्टर ने महिला को रौंदा, मौत

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 82 पर नारदीगंज-राजगीर पथ पर हंडिया मोङ के पास ट्रैक्टर से कुचलकर 55 वर्षीय महिला की मौत गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। चालक फरार होने में सफल रहा है।

बताया जाता है कि हंडिया गांव के सीताराम सिंह की पत्नी सिहंता देवी बाजार से घर वापस लौट रही थी। हंडिया मोङ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गयी।

सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

मुम्बई से घर लौट रहे युवक का मिला शव

नवादा : मुम्बई से घर के लिए निकला युवक का शव नवादा पुलिस ने बरामद किया है। युवक मुम्बई स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम करा परिजन को सौप दिया है। मृतक का भतीजा जयराम यादव ने बताया कि उसके चाचा मुंबई स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे। वह 9 जून को अपने घर के लिए निकले थे। परंतु 5 दिन बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचे।

वे गया पहुंचने के बाद गया-जमालपुर पैसेंजर गाड़ी पर जब पकरीबरावां आने के लिए चले थे तो उनसे बात हुई थी परंतु जब वह शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग उन्हें ढूंढने के लिए निकले, लेकिन कहीं उनका आता पता नहीं चला।14 जून को समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर से एक अज्ञात शव के होने की जब सूचना मिली तो उसकी पहचान के लिए वह नवादा स्थित पोस्टमार्टम परिसर पहुंचे जहां मृतक की पहचान उसके चाचा के रूप में हुई। तदुपरांत पुलिस द्वारा अंत्परीक्षण के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इधर दूसरी ओर आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार के बीच मातमी सन्नाटा पसर गया है।

बता दें मृतक का शव हिसुआ पुलिस ने मंझवे रेलवे ट्रैक के पास से बरामद कर पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा था।

अधिकारियों ने पावर ग्रिड का किया औचक निरीक्षण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर कार्यपालक अभियंता मोहम्मद यासिर हयात और कनीय विद्युत अभियंता सुजीत कुमार शुक्रवार को गोविंदपुर पावर ग्रीड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई तरह की खामियां पाई गई।

कमियां पाये जाने के बाद कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने सुधार करने के लिए सभी कर्मी को फटकार लगाते हुए जल्द सुधार करने के लिए कहा गया।

यासिर हयात ने बताया इधर तीन-चार दिनों से गोविंदपुर पावर ग्रिड में फिटर खराब हो जाने से बिजली देने में गड़बड़ी हो रही थी। जिसे सुधारा गया है और कुछ दिनों के बाद गोविंदपुर बाजार का फीटर को अलग कर दिया जाएगा ताकि 24 घंटा बिजली बाजार वालों को मिल सके। गोविंदपुर थाना प्रखंड कार्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहने को लेकर तीनों को देखते हुए फिटर अलग कर दिया जाएगा ताकि गोविंदपुर बाजार में बिजली की दिक्कत ना हो। कनीय विद्युत अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार और बुधवार को बिजली कैंप लगाया जाता है जो लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते हो उसे फ्री ऑफ कॉस्ट कनेक्शन देने की बात बताया गया ।साथ ही साथ गोविंदपुर कैंप में ना पहुंचकर एग्रीकल्चर से संबंधित कनेक्शन लेने वालों को रजौली में सप्ताह के किसी दिन भी कनेक्शन को लेकर कनेक्शन की सारी कागजात जमा कर सकेंगे। सुजीत कुमार ने बताया कि कृषि संबंधित बिजली कनेक्शन और घर में बिजली कनेक्शन लेने के लिए दोनों जगह 26 जून तक फ्री ऑफ कॉस्ट दिया जाएगा। कार्यपालक अभियंता यासीर हयात के साथ बिजली अभियंता सुजीत कुमार गोविंदपुर, दीपक कुमार अकबरपुर , देवेंद्र कुमार फतेहपुर, लाइनमैन मोहम्मद रहबर मियां अशोक कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

कई कांडों का वांछित अपराधी गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोनावां से पुलिस ने  कई कांडों का वांछित शातिर अपराधी कैलु सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

वह मूलत: वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर दरियापुर का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान उसने भागने की भी कोशिश की और छत के दूसरे मंजिले से कूद गया। जिसमें वह जख्मी भी हो गया। हालांकि पहले से सतर्क पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपित के पास से दस बीयर भी बरामद किए गए।

बताया जाता है कि आरोपित कैलु के खिलाफ पूर्व से चार मुकदमा दर्ज था। जिसमें वह फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि वह गोनावां स्थित घर में छिपा हुआ है। जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

पुलिस के पहुंचते ही उसने भागने की कोशिश की और वह छत के दूसरे मंजिले से कूद गया। जिससे वह जख्मी हो गया। इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बीयर की दस बोतलें भी बरामद हुई। जख्मी का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। छापेमारी में एसआइ बैजनाथ प्रसाद समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

पूर्व में बरामद किए गए थे हथियार व कारतूस

वर्ष 2017 में भी आरोपित के घर पर छापेमारी हुई थी। उस दौरान पुलिस ने उसके घर से दो देसी कारबाइन, 3 देसी कट्टा व 9 कारतूस बरामद की थी। इसके अलावा दो किलो गांजा और 24 बोतल शराब बरामद किए गए थे। इस बाबत 6 जून 17 को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपित के घर को सील भी किया गया था। इसके पहले 4 अप्रैल 17 को उसके विरुद्ध सांप्रदायिक दंगा के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज है। वर्ष 2018 में डकैती मामले और शराब बरामदगी को लेकर भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

नगर के 13 केंद्रों पर होगी वनरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा

नवादा : केंद्रीय चयन पार्षद द्वारा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पद के लिखित परीक्षा ली जा रही है। नवादा नगर के 13 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बाबत डीएम कौशल कुमार व एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्तादेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि हर हाल में कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा ली जाएगी। अगर कोई परीक्षार्थी कदाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसकी पात्रता रद कर दी जाएगी। साथ ही बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नकल पर नकेल कसने और परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को 8 बजे तक अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। डीएम कौशल कुमार परीक्षा संयोजक होंगे। वहीं एडीएम ओमप्रकाश परीक्षा के सह संयोजक बनाए गए हैं। डीडीसी सावन कुमार और एएसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में होंगे। बता दें कि इस परीक्षा में तकरीबन 8 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले करनी होगी रिपोर्टिंग

वनरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। इसके एक घंटा पहले यानी कि 9 बजे केंद्र पहुंच कर परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग करनी होगी। परीक्षा शुरू होने के 20 पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति होगी। जबकि परीक्षा समाप्त होने के अंतिम 30 मिनट की अवधि में शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। दृष्टिहीन या कम दृष्टि वाले अभ्यर्थियों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सघन जांच के बाद ही केंद्र में दिया जाएगा प्रवेश

परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर जांच की व्यवस्था की गई। सभी परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही केंद्र के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र दिखाने के बाद ही केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। प्रतिनियुक्त वीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में परीक्षार्थी परीक्षा सामग्री के अलावा अन्य सामान लेकर अंदर नहीं जाएं। मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा हॉल में ले जाने पर पाबंदी होगी। जिला नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना

परीक्षा की सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नंबर 06324-212261 है। अनुमंडलीय लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, रजौली अशोक कुमार तिवारी इसके वरीय प्रभार में रहेंगे। वहीं डीएसओ अर्चना कुमारी और डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार को दंडाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष में अश्रु गैस दस्ता, वज्रवाहन, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है।