पटना : पटना के सैदपुर में स्थित किलकारी बाल भवन में नन्हें-नन्हें बच्चों के लिए आज-कल समर कैंप चल रहा है। इस समर कैंप में बच्चों को कई सारे विधाओं के गुर सिखाये जा रहे है।
किलकारी बाल भवन में बच्चों की रचनात्मकता दिख रही है। सुबह 7 बजे से 2 बजे तक कार्यशाला चल रही है। बच्चे इस समर कैंप का जीभर के लुफ्त उठा रहे है। बच्चों को सीखाने के लिए अलग-अलग विधाओ के अलग-अलग प्रशिक्षक हैं। यहाँ जादूगरी के पीछे विज्ञानिक कारणों को भी नन्हे बच्चों के बीच साझा किया गया। बच्चों को लोक गाथा, गायन, लघु कथा, निबंध, मूर्तिकला, प्रर्दशनी, का हुनर सिखाया जा रहा है। समर कैंप में प्रशिक्षक बच्चों की हर जिज्ञासा को शांत करने की हर संभव कोशिश कर रहे है।
समर कैंप में प्रशिक्षक जैनेन्द्र शर्मा बच्चों को रोबोटिक्स सीखा रहे है। संतोष और राहुल हास्य एकांकी नाट्क के गुर सिखा रहे है। लोक गाथा और गायन लक्ष्मी प्रसाद, उदयशंकर शैली नृत्य देवव्रत बनर्जी, एनीमेशन कहानियां के निर्माण का गुर सीता राम, मूर्तिकला के गुर रश्मि कुमारी, पुराने सामानों से नया बनाने का हुनर, कबाड़ से स्कल्प्चर के गुर अरविंद कुमार से बच्चें सीख रहे है। चक धूम-धूम समर कैम्प में बच्चें ये सारी गुर सिख रहे है। बच्चों के लिए गोल-गप्पा खाओ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को होने वाला है।
वंदना कुमारी