अररिया : अररिया जिलांतर्गत नरपतगंज प्रखंड स्थित बढ़ेपारा पंचायत के पंचरकट्टा में वार्ड संख्या तीन निवासी 50 वर्षीय दीपनारायण यादव उर्फ बाबा के घर एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों ने छापेमारी कर 46 किलो गांजा बरामद किया। एसएसबी के बीओपी प्रभारी सुभाष चंद्र कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाइ्र में जब्त गांजे की कीमत 18 लाख बताई जाती है। एसएसबी ने बाबा और बरामद गांजे को नरपतगंज थाना के सुपुर्द कर दिया।
ओपी प्रभारी ने बताया कि उन्हें गांजे की बड़ी खेप नेपाल से लाकर पंजरकट्टा गांव में रखे जाने की सूचना मिली। बाबा के भेष में रहने वाले दीपनारायण यादव गांजा का बहुत बड़ा तस्कर है जो अपने जिले समेत महानगरों में भी गांजा भेजने का काम करता है। उन्होंने बताया कि साइकिल एवं बाइक से छोटी-छोटी खेप लाकर बाबा अपने घर में जमा करता था। बाद में 50 किलो तथा एक क्विंटल की पैकिंग बनाकर बाहर महानगरों में भेजता था। नरपतगंज थाने में बाबा ने बताया कि फुलकाहा के रास्ते से ही गांजे की तस्करी किया करता था और इसमें पड़ोसी देश नेपाल के आधा दर्जन गांजा तस्कर शामिल हैं। एसएसबी ने कहा कि गिरफ्तार बाबा कई वर्षों से गांजा की तस्करी में संलिप्त था। नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने गिरफ्तार गांजा तस्कर दीप नारायण यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की बात कही।
संजीव कुमार झा
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity