डासना परिवार ने जनसख्या नियंत्रण के लिए निकाला मार्च

0

पटना : जन संख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर डासना परिवार की ओर से एक प्रेस वार्ता की गयी इस प्रेसवार्ता के बाद संस्था ने पटना सिटी के अनुमण्डल कार्यालय के पास से विरोध मार्च निकाला। साथ ही हम दो, हमारे दो और ‘सबका दो’ के नारे लगाए। डासना परिवार और संघ के लोगो का कहना था कि जन संख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने के बावजूद हमारे देश में कानून को लागू नहीं किया जा रहा है। जब की सरकार की ओर से स्लोगन भरी तख्तियां और पोस्टर चिपका कर हम दो, हमारे दो जन संख्या नियंत्रण पर जागरूकता फैलाई जाती है और इसे अमल में लाने की बात कही जाती है। पर कुछ खास समुदायों पर इसे लागू नहीं किया जा रहा है। कुछ समुदाय के लोग चार-चार शादियां कर जन संख्या नियंत्रण कानून की धज्जियां उड़ा रहे है। डासना परिवार ने प्रधान मंत्री से माँग की है कि जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून में ‘सबका दो’ शामिल किया जाए अगर ऐसा नहीं किया गया तो जनसँख्या राष्ट्र के लिए बड़ा खतरा बन जायेगा और देश की तरक्की में यह बड़ा बाधक बनेगा।

वंदना कुमारी

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here