बर्निंग ट्रेन बनने से बची वैशाली सुपरफास्ट और सत्याग्रह एक्स.
पटना : बिहार में दो सुपरफास्ट ट्रेनें भयंकर हादसे का शिकार होने से बाल—बाल बची हैं। दोनों ही ट्रेनों की बोगियों में आग लग गई जिसके बाद समय रहते आग पर काबू पाकर जानमाल के नुकसान को टाला जा सका। पहली घटना समस्तीपुर के निकट वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में हुई जिसकी एक बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।घटना के बाद इस सुपरफास्ट ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच ट्रेन के इलेक्ट्रीशियन और पैंट्रीकार कर्मियों की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टाला गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन की थर्ड एसी बोगी बी-1 में अचानक आग लग गई। ट्रेन स्टाफ ने तत्परता दिखाई और जल्दी ही आग फैलने से रोक दिया। घटना तेघड़ा और बछवाड़ा स्टेशनों के बीच हुआ।
बेतिया में बाल—बाल बची सत्याग्रह एक्सप्रेस
ट्रेन में अगलगी की दूसरी घटना बेतिया में हुई जहां सत्याग्रह एक्सप्रेस की एस—2 बोगी के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा। आग और तेज आवाज से यात्री घबरा गए। ट्रेन के गार्ड ने तुरंत ही कंट्रोल रूम को सूचना दी जिसके बाद नरकटियागंज पहुंचने पर कैरेज कर्मियों ने जांच की और ब्रेक बाइंडिंग को ठीक कर ट्रेन को दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।