Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण बिहार अपडेट

सलाम नहीं किया तो पूर्व मंत्री के भाई ने दुकानदार को भरदम पीटा

बेतिया/पटना : एक तो भीषण गर्मी, उसपर बढ़ता क्राइम ग्राफ और अब नेताओं के रिश्तेदारों की गुंडागर्दी। इस पिछड़े राज्य की बेचारी जनता करे तो क्या करे। राज्य सरकार के सुशासन के तमाम दावों के बीच जब नेताओं के भाई—बेटों की सामंती मानसिकता आम लोगों पर कहर बनकर टूटती है तो शासन—प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी है। ऐसा ही एक वाकया चंपारण के बेतिया में सामने आया जहां भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रेणु देवी के भाई ने सलाम नहीं ठोंकने पर एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि कई बार विधायक रही रेणु देवी का भाई पीनू बुधवार की रात बेतिया में अजंता सिनेमा चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर में पहुंचा तो दुकानदार उसके स्वागत में खड़ा नहीं हुआ। इससे नाराज होकर पिनू ने दुकानदार को खूब पीटा।

वीडियो वायरल होने के बाद रेणु देवी ने पल्ला झाड़ा

पूर्व मंत्री रेणु देवी के भाई की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके फूटेज को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद तो हड़कंप मच गया। आनन—फानन में रेणुदेवी ने जहां अपने भाई से किसी भी तरह का कोई नाता होने से मीडिया के सामने इनकार करते हुए इस मामले से पल्ला झाड़ लिया, वहीं पुलिस ने रेणु देवी के भाई की फार्चूनर गाड़ी को जब्त करते हुए इस संबंध में मामला दर्ज कर पीनू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।

वायरल वीडियो में दिख रही दबंगई, वाहन जब्त

भाजपा नेता के भाई पिनू ने दवा की दुकान में बैठे दुकानदार को अपनी कुर्सी से उठने को कहा। उसके नहीं उठने पर वह दुकान में ही उसकी पिटाई करने लगा। इतने पर भी उसका जी नहीं भरा तो वह दुकानदार को खींचकर पावर हाउस ले गया और वहां भी उसे भरदम पीटा। आज गुरुवार को एसपी जयकांत के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी शुरू की लेकिन फिलहाल तक नेता के भाई को पकड़ा नहीं जा सका है। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता के भाई ने अजंता सिनेमा चौक पर स्थित जिस मेडिकल स्टोर के दुकानदार को पीटा उसका नाम अनिल पटेल बताया जाता है जो बेतिया के चरगाहा मुहल्ले का रहने वाला है। इस मामले में जब बिहार भाजपा के नेता प्रेम रंजन पटेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है। सुशासन के राज में कोई नहीं बच सकता। दोषियों पर पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करेगी। मालूम हो कि रेणु देवी के भाई पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं।