पटना : लंबे समय से बिहार में बंद शिक्षकों की नियुक्ति का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में सीएम की समीक्षा बैठक के बाद नियुक्ति प्रक्रिया का शेड्यूल जारी करते हुए इसे पांच फेज में पूरा करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पहले फेज में हाई स्कूल और प्लस 2 स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की जाएगी।
मालूम हो कि इससे पूर्व शिक्षकों की बहाली का मामला कोर्ट में चला गया था। इस कारण बहाली की प्रक्रिया पर रोक लग गई थी। चूंकि तब रोक पांचवे फेज की बहाली के दौरान लगी थी, इसलिए इस चरण से ही बहाली का नया शेड्यूल निकाला गया है। इसके तहत अब नियोजन इकाई पूर्व के अभ्यर्थियों की सूची जारी करेगा। 14 जून तक मेधा सूची के अंतिम प्रकाशन और 17 जून से अभ्यर्थियों के कागजात की जांच करने की तिथि निर्धारित की गई है।
शिक्षक बहाली के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक 24 जून को मेधा सूची का अनुमोदन होगा तथा 25 जून को मेधा सूची निकाल दी जाएगी। 28 से 29 जून तक बहाल हुए शिक्षकों को नियोजन पत्र जारी कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा शिक्षा विभाग को हर हाल में तय तिथि तक नियोजन कर लेने का आदेश मिला है।
मालूम हो कि 31 दिसंबर 2015 तक के रिक्त पदों के आधार पर यह बहाली की जा रही है। इसके बाद कम्प्यूटर शिक्षकों की भी बहाली की जाएगी।