पटना : अभी छह दिन पूर्व घर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में घायल तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी की पत्नी और पूर्व विधायक नीता चौधरी की आज सुबह नई दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गयी। श्रीमती नीता चौधरी बिहार के मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं। फिलहाल उनके पति मेवालाल चौधरी इस सीट से जदयू विधायक हैं। तारापुर स्थित घर में सिलिंडर ब्लास्ट की घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी नीता चौधरी को नई दिल्ली ले जाया गया वहां सफदरगंज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
पूर्व विधायक नीता चौधरी 27 मई की रात तारपुर स्थित घर में गैस जलाने के क्रम में आग लगने व सिलिंडर ब्लास्ट से बुरी तरह झुलस गईं थी। सिलिंडर ब्लास्ट की इस घटना में नीता के पति और तारापुर के वर्तमान विधायक मेवालाल चौधरी भी उन्हें बचाने के क्रम में जख्मी हो गए थे। मालूम हो कि नीता चौधरी का नैहर छपरा में है जहां जनता बाजार निवासी जगदीश प्रसाद की वे बेटी थी। नीता साल 2010 में तारापुर से विधायक बनी थी और क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थीं। उनके मौत की सूचना जैसे ही तारापुर पहुंची, इलाके में शोक की लहर फैल गई।