अररिया : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली काजल सिंह(22वर्ष) ने 51 किलो वर्ग सीनियर यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर पूरे बिहार समेत क्षेत्र का नाम रौशन किया है। गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी दावेदारी मजबूत की है।
इससे पूर्व भी काजल ने बॉक्सिंग के क्षेत्र में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी है और दो बार राष्ट्रीय खेल में हिस्सा ले चुकी है। उसे पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स क्लब द्वारा बेस्ट बॉक्सर के किताब से भी नवाजा गया है। वह पटना में रहकर राष्ट्रीय खेल की तैयारी में जुटी हुई है फिलहाल वह प्रशिक्षक के रूप में भी कार्य कर रही है। बताते चलें कि काजल सिंह के पिता कुलदीप सिंह बीएसएफ में हवलदार पद पर कार्यरत है और माता उषा सिंह एक कुशल गृहणी है।
काजल का जन्म वर्ष 1997 में नरपतगंज में हुआ और उसके पिता बीएसएफ में रहने के कारण उसकी स्कूली शिक्षा सेंट्रल स्कूल में हुई। स्कूली समय से ही उसे खेल से लगाव के कारण उसके माता—पिता उसे प्रोत्साहित करते रहे। शुरुआत में वह कबड्डी खेला करती थी।
क्या है जीत के बाद काजल की प्रतिक्रिया
स्टेट लेवल तीन बार गोल्ड मेडल विजेता काजल सिंह का कहना है कि बॉक्सिंग के क्षेत्र में उसके माता—पिता से उसे प्रेरणा मिलती है। वह देश के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल होकर देश के लिए गोल्ड जीतना चाहती है यह उसका सपना है।
संजीव कुमार झा