Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अररिया बिहार अपडेट

फारबिसगंज : व्यवसायी गोलछा से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

अररिया : फारबिसगंज शहर के सबसे बड़े उद्योगपति व चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा से कुख्यात अपराधी मुकेश पांडे ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। एक करोड़ रुपये रंगदारी व जानमाल की धमकी के बाद अपराधियों के सामने कभी नहीं झुकने वाले श्री गोलछा काफी मायूस दिखे और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस महकमे से कर अपने जानमाल की सुरक्षा की गारंटी मांगी।

एक भाई खो चुका हूं, अब और नहीं खोना चाहता

व्यवसायी श्री गोलछा ने पुलिस के आला अधिकारियों के सामने भावुक स्वर में कहा कि एक भाई खो चुका हूं। अब और नहीं खोना चाहता। बता दें कि श्री गोलछा के अनुज व युवा उद्योगपति अरुण गोलछा की बदमाशों ने सात फरवरी 2007 को अत्याधुनिक हथियारों से गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही गोलछा परिवार पुलिस सुरक्षा में है। प्रमंडलीय सुरक्षा समिति द्वारा मूलचंद गोलछा पर जानमाल के खतरे को लेकर भी सुरक्षा की पेशकश की गई थी। श्री गोलछा का दर्द यह है कि उन्हें न्यायालय द्वारा जितने सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने का आदेश दिया गया था, उसमें से एक भी अंगरक्षक अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने साफ—साफ शब्दों में कहा कि उनके ऊपर या उनके परिवार के ऊपर अगर किसी तरह की कोई घटना घटती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
बता दें कि पटना उच्च न्यायालय में दर्ज सी डब्ल्यू जेसी संख्या 767/10 में उच्च न्यायालय द्वारा नौ सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। इसमें 5 गृह रक्षक, दो सरकारी अंगरक्षक एवं परिवार की सुरक्षा के लिये दो जिला पुलिस के जवानों की नियुक्ति शामिल थी। श्री गोलछा का कहना है कि पांच गृहरक्षक तथा दो अंगरक्षक मौजूद हैं। मगर परिवार की सुरक्षा के लिए आज तक दो के बजाय एक ही सुरक्षाकर्मी मिला है। इस मामले में डीआईजी से भी बात करने के बारे में कोशिश की गयी है।

फिलहाल इस सनसनीखेज घटनाक्रम से सूबे में नीतीश कुमार के सुशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है और कोसी सीमांचल में अपराधियों के हौसले बुलंद व पुलिस की कार्यशैली सुसुप्त अवस्था में दिख रही है।
(संजीव कुमार झा)