Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बेगुसराय

आबादी नियंत्रण कानून पर रामदेव को मिला गिरिराज का साथ

बेगूसराय : भाजपा के फायरब्रांड नेता और बेगूसराय से नवनिर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह ने बाबा रामदेव की बात का समर्थन करते हुए कहा कि देश में जनसंख्या के नियंत्रण के लिए कानून का होना बहुत जरूरी है। गिरिराज सिंह ने कहा कि इस संबंध में दिये गए बाबा रामदेव के बयान को सकारात्मक तरीके से देखा जाना चाहिए क्योंकि देश के विकास के लिए जनसंख्या का नियंत्रित होना जरूरी है।
बता दें कि बाबा रामदेव ने जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए तीसरी संतान को मतदान के अधिकार और सरकारी नौकरियों से वंचित करने का सुझाव दिया था। उनके इस सुझाव पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि लोगों को असंवैधानिक बातें कहने से रोकने के लिए कोई स्पष्ट कानून नहीं है, लेकिन रामदेव के विचारों पर बेवजह ध्यान क्यों दिया जाता है? वह योग कर सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ इसलिए अपना मताधिकार खो देंगे क्योंकि वह तीसरी संतान हैं।

हरिद्वार में एक प्रेस मीट में बाबा रामदेव ने कहा था कि देश की आबादी को 150 करोड़ से अधिक नहीं होने दिया जाना चाहिए। यह तभी संभव है जब हम तीसरी संतान या इसके बाद वाली संतानों को मताधिकार से वंचित करने वाला कानून लागू कर दें। ऐसे बच्चों को चुनाव लड़ने और अन्य सरकारी नौकरियों के अधिकार से भी वंचित किया जाना चाहिए।