वारिसलीगंज में पानी के लिए हाहाकार, बीडीओ को बंधक बनाया

0

नवादा : पानी की घोर किल्लत से जूझ रहे नवादा जिले के वारिसलीगंज में लोगों के सब्र का बांध अचानक टूट गया और उन्होंने वहां के बीडीओ को बंधक बना लिया। जानकारी के अनुसार प्रखंड के खानापुर महादलित टोला के लोगों ने वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और बीडीओ का घेराव किया। घंटों बीडीओ अपने कार्यालय कक्ष में बंधक बने रहे। इस दौरान लोग काफी उग्र थे और वे प्रशासन पर उनकी परे​शानियों की तरफ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने की शिकायत कर रहे थे।
ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार की नल—जल योजना वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में सिर्फ दिखाने भर को रह गयी है। इस योजना का लाभ इस महादलित टोला में नहीं पहुंचा है। हमलोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। 4-5 किलोमीटर चलकर पानी लाने को मजबूर होना पङ रहा है। कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया।
बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ तथा उनके जाने के बाद बीडीओ ने राहत की सांस ली। बता दें कि समूचे नवादा जिले में पानी की घोर कमी उत्पन्न हो गयी है। भीषण गर्मी की वजह से अधिकतर चापाकल पानी का स्तर भाग जाने के कारण बेकार हो गए हैं। पानी की किल्लत को लेकर आये दिन कहीं न कहीं पथ जाम से लेकर अधिकारियों का घेराव किया जा रहा है। बावजूद स्थिति सुधरने के, और बिगड़ती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here