Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

गुस्से में राहुल, बेटों के लिए डुबो दी कांग्रेस की लुटिया, पढ़ें कैसे?

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी गुस्से में हैं। अभी कल ही हुई कांग्रेस कार्य​समिति की बैठक में उन्होंने नाम लेकर मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर अपने बेटों को टिकट दिलवाने के लिए पार्टी को दांव पर लगा देने का आरोप लगाया।

कमलनाथ, गहलोत और चिदंबरम को लताड़ा

राहुल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस के लिए कम और अपने बेटों को टिकट दिलाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। राहुल कुछ ऐसा ही आरोप पी चिदंबरम पर भी लगाया। उनके अनुसार यही कारण रहा कि कांग्रेस ने उन राज्यों में भी बहुत खराब प्रदर्शन किया जहां उसकी सरकार थी।
राहुल गांधी का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ और उन्होंने पार्टी नेताओं पर मुद्दों को लेकर शिथिलता बरतने की बात कही। इन नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी द्वारा उठाए गए मुद्दों को ठीक से हैंडल नहीं किया जिससे सरकार के खिलाफ एक मजबूत राय नहीं बन पायी। खासकर राफेल डील और ‘चौकीदार चोर है’ का उन्होंने जिक्र किया। बाद में कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल को पार्टी में कोई भी जरूरी कदम उठाने की आजादी दे दी।