Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

हमने बीज बोया, पेड लगाया, पर उसे फलदार तो मोदी ने बनाया : जोशी/आडवाणी

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेताओं—लालकृष्ण आडवाडी और मुरली मनोहर जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को करिश्माई जीत हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि हम लोगों ने पार्टी बनाई, बीज लगाया पेड़ उगाया। लेकिन उस पेड़ को इन दोनों ने अपनी मेहनत से फलदार पेड़़ बना दिया।

प्रधानमंत्री ने आडवाणी, जोशी के पैर छुकर लिये आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी से उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया। आडवाणी से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आज आडवाणी जी से मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी ने आज जो भी सफलता हासिल की है, वह उन जैसे बड़े नेताओं की वजह से है जिन्होंने दशकों तक तपस्या कर पार्टी को खड़ा किया।’ इसके बाद वे मुरली मनोहर जोशी से मिलने गए जिसके बाद उन्होंने लिखा, ‘मुरली मनोहर जोशी जी विद्वान और बुद्धिजीवी हैं। भारतीय शिक्षा में सुधार के लिए उन्होंने एक बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने बीजेपी को मजबूत करने का काम किया और मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया। आज सुबह उनसे मुलाकात की।’
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद श्री जोशी ने कहा कि मोदी और शाह ने बहुत अच्छा काम किया। पूरा देश चाहता था कि मजबूत सरकार बने, तो लोगों के सामने नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। उल्लेखनीय है कि इसबार पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव नहीं लड़ा। लालकृष्ण आडवाणी हर बार गांधीनगर से चुनाव लड़ते थे। इस बार उनकी जगह अमित शाह लड़े। दूसरी तरफ पिछली बार कानपुर से चुनाव लड़ने वाले मुरली मनोहर जोशी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। चुनाव से पहले इस मुद्दे पर श्री जोशी की तरफ से नाराजगी की भी बात उड़ी। लेकिन आज उनके घर पहुंच प्रधानमंत्री ने कहा कि अपका आशीर्वाद हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बगैर हमारी जीत फीकी रहेगी।